Poetry Tadka

Love Poems in Hindi

Love Poems Of The Day In Hindi

तुम साथ होते हो तो  बुरा वक्त भी आसानी से कट जाता है तुम साथ होते हो तो नहीं डराती आशंकाएं तुम साथ होते हो तो  हर मुसीबत से लड़ने की आ जाती है हिम्मत तुम साथ होते हो तो  दो गुना हो जाता है आत्मविश्वास सचमुच बड़ा करिश्माई है तुम्हारा साथ ना जाने क्या-क्या कर गुजरती हूँ

Love Poems of the day in Hindi

Love Poem In Hindi For Girlfriend

तू आदत है या तलब इश्क है या चाहत तू दिल में है या साँसों में तु दीवानगी है या मेरी आशिकी तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा पर जो भी है सिर्फ तू है

Love Poem in Hindi for Girlfriend

Romantic Poem In Hindi

न जाने क्यो इश्क मुझे मोमबत्ती स लगता है शुरवात मैं जम तो जाता है  पर धिरे - धिरे पिघलना शुरू हो जाता है अंधेरे से भरी जिन्दगी मैं आ कर  कुछ पल के लिए रोशनी तो लाता है। बाती के साथ साथ मोम भी पिघल जाता है उसी तरह खुद भी जलता है  और सब को भी जला ले जाता है अन्त में धूएं में धूएं सा रूप बना कर  न जाने किस और चला जाता है वहां पर सिर्फ अपनी सोंधी - सोंधी खुशबू छोड़ जाता है ना जाने क्यों इश्क मुझे मोमबत्ती की याद दिलाता है।  

Romantic Poem in Hindi

Love Poetry In Hindi

भीड़ कैसी भी हो नही खोउंगा मैं  तेरा ही तो हूँ तेरा ही होऊँगा मैं फूल से भी नाज़ुक है मुश्कान तेरी  खुदा की कशम तू ही है जान मेरी  बनाकर के अपना तुम्हे  सपने सजोउंगा मै

Love Poetry in Hindi

Heart Touching Love Poems

मोहब्बत जीत होती है  मगर ये हार जाती है।  कभी दिल सोज लम्हों से  कभी बेकार रस्मों से  कभी तक़दीर वालों से  कभी मज़बूर क़समों से  मोहब्बत जीत होती है  मगर ये हार जाती है।  कभी ये चाँद जैसी है  कभी ये धूप जैसी है  किसी का चैन बनती है  किसी को रोल देती है  कभी ये लम्हे पर जाती है  कभी  ये मार जाती है  मोहब्बत जीत होती है  मगर ये हर जाती है। 

Heart Touching Love Poems

Milon Na Kabhi

मिलो ना कभी मिलो ना कभी के तुमसे दो बात बोल दूं खुद से जो कहता हूं वह राज में खोल दूं। यह इश्क है मोहब्बत है ना जाने और क्या है ख्यालों में इन राहों में बस उनका चेहरा है । मिलो ना मिलो ना के खुद को हम अब खोते जा रहे हैं तन्हा इन रातों में रफ्ता रफ्ता तेरे होते जा रहे हैं 

Milon na kabhi

Mere Dil Ki Ummido Ka

प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही
mere dil ki ummido ka

Love Poem In Hindi For Wife

कातिलाना नजरे तेरी  करती है घायल मुझको  रातों में नींद उड़ादे  इस कदर चाहता हूँ मैं बेहद तुमको। ख्वाबों में है तेरा बसेरा  कब्जा कर रखा है ख्वाबों ने इस दिल पे  देखूं हर घड़ी सपनो में तुझको  इस कदर मैं चाहता हु तुमको। बेकरारी है तुमसे मिलने की  तुम्हे मुस्कुराता देखूं तो मिल जाती राहत दिल को  प्यासी है मेरी निगाहें नसीली है तेरी आंखें  हर वक्त ख्वाब में मैं देखूं तुझको  जब भी कहीं देखूं तुझे में  तो ठंडक मिल जाती मुझको राहत हो इस दिल की तुम  अपनी जान से जाड़ा चाहा है तुमको। दिल में बसाया है  प्यार करता हूं हद्द से जाड़ा मैं तुझको  इस दिल की ख्वाइश हो तुम  हर दुआ में मैं मांगू तुमको  कातिलाना नजरे तेरी करती है घायल मुझको।

Love poem in hindi for wife

Hindi Romantic Poem

जिस पल तुम्हारी गली से गूजर कर जाऊं वहाँ सन्नाटे की तरह छा जाऊं  मेरे आने का जिकर भी न करू  बस तुम से मिलने का सन्देश छोड़ आऊं  वहाँ सोंधी-सोंधी खुशबू छोड़  कब तुम्हारे जहन में एक पहेली सी बन जाऊं  बिन कुछ कहे  कब तुम्हारे आशियां पे कब्जा कर जाऊं  तुमसे इस गुसताखी की इज्जाजत भी न लाऊं  तुम्हारे इनकार करने पर भी  बस   तुमसे हाँ की उम्मीद लगाए जाऊं

Hindi romantic poem

Heart Touching Love Poem In Hindi

दिमाग के सौ तर्क क्यों  दिल के एक बहाने से हार जाता है? तुमसे दूर जाकर भी क्यों  तेरे ही इंतजार में पलकें बिछाता है? तू मेरा नहीं ये जान कर भी क्यों  ये तेरी ही यादों में सुकून पाता है? मोहब्बत में दर्द पाकर भी क्यों  ये हरपल मुस्कुराता है? स्वंय को सुलझाता हुआ इंसान क्यों  प्रेम में उलझ सा जाता है?

Heart touching Love poem in Hindi

Sapno Ki Manzil

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
sapno ki manzil

Tune Hi Lga Diya

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है
tune hi lga diya

Hum To Sochte The

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी न होती
hum to sochte the

Tumhe Apna Kahne Ki

सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है मगर जब गुफ़्तगू करता है चिंगारी निकलती है लबों पर मुस्कुराहट दिल में बेज़ारी निकलती है बड़े लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है
tumhe apna kahne ki

Intzaar Kahte Hai

इंकार को इकरार कहते हे खामोशी को इज़हार कहते हे क्या दस्तूर है इस दुनिया का एक खूबसूरत सा धोखा हे जिसे लोग ‘प्यार’ कहते हे.
intzaar kahte hai

Na Jaane Kya Baat Hai

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ना जाने क्या बात थी उस शख्स में
na jaane kya baat hai

Palko Ko

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं
palko ko

Love Status In Hindi For Girlfriend

मुझे गम ये नहीं उसने मेरे दिल को जलाया है

खुशी इस बात की है आज ठंडक मिल गई उसको

love status in hindi for girlfriend

Hindi Poem On Ahsaas

बीते हुए लम्हों का एहसास हो
नजरो से दूर …दिल के पास हो
सुनहरी शामो की मीठी सी याद हो
खुदा से मांगी हुई इक अनसुनी फ़रियाद हो 
चेहरे की उदासी …धड़कन की आवाज़ होमेरी अधूरी मुहब्बत अधूरा ख्वाब हो कैसे समझाऊँ तुम कितने ख़ास होबीते हुए लम्हो का एहसास हो……

Ek Baat Btani Hai

तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है

तेरे सीने में जो धड़कती है वो मेरी निशानी है

Wo Din Bhi Aayega

वो दिन भी आयेगा 
मेरे इंतज़ार में 
जब तुम खडी होगी नज़रें बार बार रास्ते पर उठ रही होंगी घड़ी की सुईयां अटकी हुयी लगेंगी दिल की धडकनें बढ़ रही होंगी चेहरे पर पसीना माथे पर सलवटें होंगी तुम्हें उन हालात का अहसास होने लगेगा तुम्हारे इंतज़ार में जो मैंने सहा होगा प्रीत से मिलन की आस कुछ ऐसी ही होती है जिसने सही उसे ही महसूस होती है

Tera Naam Likh Doon

तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम लिख दूँ आ तुझे अपनी मैं सुबह शाम लिख दूँ हर रात देखूँ तेरे सुहाने ख्वाब … उन ख्वाबो में अपने सारे अरमान लिख दूँ तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम… तेरे एहसासो से लिपट जाऊँ तेरी रूह में सिमट जाऊँ तेरे कदमो में सारा जहान रख दूँ तमाम हसरतो को अपनी तेरे नाम लिख दूँ तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम लिख दूँ……

Chhup Chhup Kar Pyar Nahin Hota

छुप -छुप कर प्यार नहीं होता ! साँसों से साँसों का यूँ तो खुल कर व्यापार नहीं होता , यह भी सोलह आना सच है - छुप- छुप कर प्यार नहीं होता ! कंटक में पुष्प विहँसते हैं संकट में वीर सँवरते हैं खुशियों में अश्रु थिरकते हैं - तिल भर प्रतिकार नहीं होता ! यह भी सोलह आना सच है - छुप- छुप कर प्यार नहीं होता ! है अक्स वही मन दर्पण में शामिल दिल की हर धड़कन में दिल रैन उसी की तड़पन में - मिलकर इज़हार नहीं होता ! यह भी सोलह आना सच है - छुप- छुप कर प्यार नहीं होता ! हर दिल में प्यार मोहब्बत हो हर शह की यही इबादत हो लहरों की मात्र इनायत हो - पर दरिया पार नहीं होता ! यह भी सोलह आना सच है - छुप- छुप कर प्यार नहीं होता !! Love poem of the day

Chalo Hum Bhi Mana Lete Hain

चलो हम भी मना लेते हैं ! एक क़तरा प्यार का आज! नफरत भरे इस दौर में! एक लिजलिजी सी चीज है प्यार! सिर्फ भरोसे का व्यापार! मुझे डर लगता है इस कदर! महबूब तुझको लग जाये ना किसी की नज़र! ये गुलाब से खिले हुए दिल! कबूतर के जोड़ो से मिले हुए दिल! किसी वीरान में फड़फड़ाते है! एक हरे दरख्त के लिए तरस जाते है! जमींन से आसमान तक देखता हूँ! दिल के अरमान को फेंकता हूँ! प्रेम के ढाई अक्षर पढ़ता हूँ! कई किताबो से लड़ता हूँ! बारी में प्रेम का ठौर तलाशता हूँ! हाट से प्यारा उपहार लाता हूँ! प्यार का यह दिन! बड़े प्यार से मनाता हूँ|!

Milo Ki Dooriya

यूं तो तेरे -मेरे दरमिया हैं मीलों की दूरिया ! फिर भी ऐसा कोई पल नहीं की तु मेरे साथ नहीं !!

Uski Zarurat Bhi Bhut Hai

शिकवे भी हजारों हैं , शिकायतें भी बहुत है ! इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है ! ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें ! इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है !!

Kis Trah Staau Unko

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको ! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको ! पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा ! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको !!

Tu Jhan Rhe Khush Rhe

तू जहाँ रहे बस खुश रहे, चाहे साथ तेरे मैं रहूँ ना रहूँ ! तू रहे आबाद इस जहां मे, चाहे मैं तेरे इश्क मे बर्बाद रहूँ !!

Pai Hai Tere Dil Me Jo Zagah

ज़िन्दगी में कुछ न पा सके तो क्या गम है ! तेरे जैसा हमसफ़र पाया यह क्या कम है ! पाई है तेरे दिल में जो जगह ! वह क्या किसी ताज महल से काम है !!

Dil Bekrar Kar Liya

निगाहों को झुकाकर इकरार कर दिया ! दिल में बसाकर दिल बेकरार कर दिया ! महफिल में सब लोग देखते ही रह गए ! मुस्कराकर उन्होंने जब प्यार कह दिया !!

Jis Din Tumhara Didar Na Ho

जिन ख्याबों में तुम नही आती हो वो ख्याब अधूरे लगते हैं ! जिस दिन तुम्हारा दीदार न हो तो वो दिन अधूरा लगता है !!

Pta Nahi Kab Din Kab Raat Hoti Hai

जब खामोश आँखो से बात होती है ! ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है ! तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं ! पता नही कब दिन और कब रात होती है !!

Aatujhe Apni Dhadkan Me Chupaloo

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ! औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ ! कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई ! आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ !!

Pas Aapke Duniya Ka Har Sitara Ho

पास आपके दुनिया का हर सितारा हो ! दूर आपसे गम का हर किनारा हो ! जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो ! जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो !!

Bas Tum Rahna Sath Hmare

रूठे जो जिदगी तो मना लेगे हम ! मिले जो गम तो निभा लेगे हम ! बस तुम रहना साथ हमारे ! पिघलते आँसू मे भी मुस्कुरा लेगे हम !!

Zuba Pe Lane Ka Gi Chahta Hai

तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं ! तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है ! एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की ! तुजे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लाने का दिल करता है !!

Aag Dil Me Lgi Hai

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए ! महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए ! करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो ! पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!

Kho To Phool Ban Jaae

कहो तोह ___फूल ___बन जाऊं ! तुम्हारी ज़िन्दगी का असूल बन जाऊ ! सुना है रेत पे चल के तुम महक जाते हो ! कहो तो अबकी बार ज़मीन की धुल बन जाऊ !!

Aap Bhut Khash Ho Hmare Liae

हम हर एक पल हस कर जिया करते है ! आपसे दिल की बात किया करते है ! आप बहुत खास हो हमारे लिए ! तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते है !!

Khamoosh Rahne Se Dil Ki Dooriya Mita Nahi

सिर्फ नजदीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती ! फैसले जो दिलों में हो तो फिर चाहत हुआ नही करती ! अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे ! खामोश रहने से दिलो की दूरिया मिटा नही करती !!

Mere Dil Ko Szane Ka Wada Kro

खुशबु की तरह मेरी हर साँस मैं प्यार अपना बसने का वादा करो ! रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं मेरे दिल में सजाने का वादा करो.!!

Aap Ka Khayal Itna Hashin Kyu Hai

न जाने आप पर इतना यकीन क्यों है ! आप का ख्याल भी इतना हसीं क्यों है ! सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है ! फिर आँख से निकला आंसू नमकीन क्यों है !!

Har Koi Dil Ka Mehman Nhi Hota

हर किसीका दिल में अरमान नहीं होता ! हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता ! पर जो एक बार दिल में बस जाये !उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!

So Bhi Jaau To Khawabo Me Pukaroo Tujhe

दिल में छिपी यादों से सवारु तुझे ! तू देखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे ! तेरे नाम को लबो पे ऐसे सजाया हैं ! सो भी जाओ तो खाव्बो में पुकारू तुझे !!

Ho Chuka Hai Pyar Umar Bhar Ke Liae

चले गए है दूर कुछ पल के लिए ! मगर करीब है हर पल के लिए ! किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए ! जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!

Tum Bhi Chahat Ke Smundar Me Utar Jaaoge

तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे ! खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे ! हम ने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है ! जो हम टूटे तो तुम भी बिखर जाओगे !!

Mushkurate Hai To Bizli Si Gira Dete Hai

मुस्कुराते हैं तो बिजली सी गिरा देते हैं ! बात करते हैं तो दीवाना बना देते हैं ! हुस्न वालों की नजर कयामत से कम नहीं ! आग पानी में भी नजरों से लगा देते हैं !!

Koi Aur Na Le

तू मेरा है तेरा नाम कोई और न ले ! इन भीगती आँखों का जाम कोई और न ले ! कुछ इस लिए भी मैंने तेरा हाथ न छोड़ा ! तू गिर गया तो तुझे थाम कोई और न ले !!

Kabhi Socha Tumne

इश्क़ सेहरा है दरिया है कभी सोचा तुमने ! तुझसे क्या है मेरा नाता कभी सोचा तुमने ! हाँ मैं तनहा हूँ ये इक़रार भी करता हूँ ! मगर किसने किया है तनहा कभी सोचा तुमने ! ये अलग बात है मैंने जताया नहीं तुमको ! वरना कितना तुझको है चाहा कभी सोचा तुमने ! तुझे आवाज़ लिखा, फूल लिखा, प्यार भी लिखा ! मैंने क्या क्या लिखा कभी सोचा तुमने ! मुतमईन हूँ तुझे लफ़्ज़ों की हरारत देकर ! मैंने तुझे कितना सोचा कभी सोचा तुमने !!

Aur Bus Tum

एक आस एक एहसास मेरी सोंच और बस तुम ! एक सवाल एक मजाल तुम्हारा ख्याल और बस तुम ! एक बात एक शाम तुम्हारा साथ और बस तुम ! एक बात एक फ़रियाद तुम्हारी याद और बस तुम ! मेरा जुनून मेरा सुकून बस तुम... और बस तुम !!