Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Sad shayari is an expression of one's sorrows and grievances that each individual encounters in their daily lives. The simplest way to express your actual sad feelings is to pay attention, recite, or share sad shayaris. Almost every writer has written a specific collection of gloomy poems that you will maintain company with when you are depressed. Sad situations come and go in life, and it is up to us how we deal with them. Some people connect with themselves in a gloomy and lonely way to cope with their disappointment, and others find consolation in sad shayari in Hindi.

Sad Shayari In Hindi With Image

कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने
हमारे साथ जो होता है अच्छा नहीं होता.

हल निकाला है यह उदासी का
अब मुकम्मल उदास रहती हूँ.

जो जरा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आंसू,
कोई मुझसे यूं न पूछे तेरे दिल उदास क्यों है.

सदमे से लोग मर नहीं जाते 
तुम्हारे सामने मिसाल है मेरी.

Sad Shayari in Hindi with Image

Heart Touching Sad Shayari

शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ,
दिल ही काफ़ी है तेरी यादों में जलने के लिए.

रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों की खातिर,
जिन्हे कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती.

कैसे हो? क्या हाल है? मत पूछो,
मुझसे मुश्किल सवाल मत पूछो.

Heart Touching Sad Shayari

Short Sad Shayari In Hindi

हम में क्या है की याद करेगा कोई,
अच्छे अच्छों को यहां लोग भुला देते हैं.

अब अपनी यादों से हमें रिहाई दे,
हमें हर जगह न दिखाई दे.

मोहब्बत में तो खुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता.

Short Sad Shayari In Hindi

Emotional Sad Shayari Hindi

लाख सही चेहरा चांद जैसा, 
दिल के कालों से अल्लाह बचाये.

मेरे पास खामोशी के सिवा कोई हल नहीं,
मैं बात करती हूँ तो बत बिगड़ जाती है.

नाम उसका ज़ुबान पर आते आते रुक जाता है, 
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है।

तेरी मजबूरियाँ समझते है हम, 
मगर तू ने जो वादा किया था वो याद तो कर

सैड शायरी इन हिंदी
दूर होना किस्मत में था, 
अलग होना चाहत थी तुम्हारी ।

तू और तेरे वादे 
दोनों ही झूठे निकले

सब अपने से लगते हैं 
लेकिन, सिर्फ बातों से..!

बचके रहना इस शहर के ज़ालिम लोगों से जनाब,
सीने से लगाने के बहाने कलेजा नोच लेते हैं.

वैसे ही कहदो तुम्हारे काबिल नहीं,
औकात के ताने क्यों देते हो.

ज़िन्दगी कबकी खामोश हो गयी,
दिल तो आदतन धड़कता है.

Emotional Sad Shayari Hindi

Two Line Sad Shayari In Hindi

ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करके भुला देते हैं लोग,
कभी अपनाते हैं तो कभी अनजान बना देते हैं लोग.

आज इतना तनहा महसूस किया खुदको,
जैसे लोग दफ़नाके चले गए हो.

मुझे डर नहीं कुछ खोने का,
मैंने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है.

Two Line Sad Shayari in Hindi