हमारे साथ जो होता है अच्छा नहीं होता.
हल निकाला है यह उदासी का
अब मुकम्मल उदास रहती हूँ.
जो जरा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आंसू,
कोई मुझसे यूं न पूछे तेरे दिल उदास क्यों है.
सदमे से लोग मर नहीं जाते
तुम्हारे सामने मिसाल है मेरी.
शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ,
दिल ही काफ़ी है तेरी यादों में जलने के लिए.
रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों की खातिर,
जिन्हे कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती.
कैसे हो? क्या हाल है? मत पूछो,
मुझसे मुश्किल सवाल मत पूछो.
हम में क्या है की याद करेगा कोई,
अच्छे अच्छों को यहां लोग भुला देते हैं.
अब अपनी यादों से हमें रिहाई दे,
हमें हर जगह न दिखाई दे.
मोहब्बत में तो खुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता.
लाख सही चेहरा चांद जैसा,
दिल के कालों से अल्लाह बचाये.
मेरे पास खामोशी के सिवा कोई हल नहीं,
मैं बात करती हूँ तो बत बिगड़ जाती है.
नाम उसका ज़ुबान पर आते आते रुक जाता है,
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है।
तेरी मजबूरियाँ समझते है हम,
मगर तू ने जो वादा किया था वो याद तो कर
सैड शायरी इन हिंदी
दूर होना किस्मत में था,
अलग होना चाहत थी तुम्हारी ।
तू और तेरे वादे
दोनों ही झूठे निकले
सब अपने से लगते हैं
लेकिन, सिर्फ बातों से..!
बचके रहना इस शहर के ज़ालिम लोगों से जनाब,
सीने से लगाने के बहाने कलेजा नोच लेते हैं.
वैसे ही कहदो तुम्हारे काबिल नहीं,
औकात के ताने क्यों देते हो.
ज़िन्दगी कबकी खामोश हो गयी,
दिल तो आदतन धड़कता है.
ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करके भुला देते हैं लोग,
कभी अपनाते हैं तो कभी अनजान बना देते हैं लोग.
आज इतना तनहा महसूस किया खुदको,
जैसे लोग दफ़नाके चले गए हो.
मुझे डर नहीं कुछ खोने का,
मैंने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है.