Hosla Shayari
Hosla Badhane Wali Shayari
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं बस हौसला और मेहनत की जरूरत है

Hausla Buland Shayari
कर हौसला बुलंद तू ना घबरा कामयाबी मिल ही जाएगी तू एक बार छलांग तो लगा |

Himmat Shayari
हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें करके दिखाना है।।।
'

Hosla Quotes In Hindi
जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला

Mere Hausle Badhaye Hai
ये कहकर दिल ने मेरे हौंसले बढ़ाये हैं ग़मों की धुप के आगे ख़ुशी के साये हैं
दुनिया में सब चीज मिल जाती है केवल अपनी गलती नहीं मिलती
ज़िन्दगी में मेरी गलती बस यही थी की मैंने हर किसी को खुद से ज्यादा ज़रूरी समझा

Kamal Karta Hai
ऐ उदास पल जरा धीरे धीरे चल
तू भी चला गया तो कैसे पाउँगा संभल

Mohabbat Aise Karo
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है
कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते

Kamyabi Ka Junoon
उसूल तो हमारे भी बहुत थे
मगर वो ज़माने को नागवार गुज़रे

Priwar Ko Pala
लहू बेच बेच जिसने परिवार को पाला
वो भूखा ही सो गया जब बच्चे कमाने वाले हो गये

Duniya Ka Sabse Bada Amir Aadmi
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है , जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान खुद को छोटा महसूस ना करे

Kal Ka Din Kisne Dekha
कल का दिन किसने देखा है आज का दिन भी खोए क्यों, जिस घड़ियों में हस सकते है उस घडियों में रोए क्यों

Izzat Aur Tareef
इज्ज़त और तारीफ मांगी नही कमाई जाती है

Apna Muly Samjho
अपना मूल्य समझो और विश्वास करो की आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण वयक्ति हो

Mohabbat Do Dilo Me
मोहब्बत दो दिलों में जब धडकती है तो
जमाने की आँखों में वो मोहब्बत खटकती है
पर सच्ची मोहब्बत कंहा जमाने की परवाह करती है
हर मुश्किल घड़ी में मोहब्बत तो दो दिलों को और करीब ला देती है

Mat Staao Hme
मत सताओ हमे हम सताए हुए है
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है
खिलौना समज के ना खेलो हम से
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है

Hme Na Mohabbat Mili
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला

Wafa Ki Kasam
वफा की कसम हम बेवाफा ना होंगे
मर जायेंगे पर आपसे जुदा ना होंगे
हम भी बनाएंगे अपनी दोस्ती का महल
शर्म से झुक जाएेगा वो ताज महल

Ghar Bana Liya Shayari
तन्हाइयों के शहर में एक घर बना लिया
रुसवाइयों को अपना मुक़द्दर बना लिया
देखा है यहाँ पत्थर को पूजते हैं लोग
हमने भी इसलिए अपने दिल को पत्थर बना लिया
