Poetry Tadka

Dil Shayari

Shayari On Dil In Hindi

कौन कहता है कि दिल  सिर्फ सीने में होता है  तुझको लिखूँ तो  मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।

   

Shayari on Dil in Hindi

Dil Ki Baaten Samajh Mein Nahin Aati

दिल की बातें हर किसी के  समझ में नहीं आती।  सिर्फ उन्हें है आती  दिल में जिनके मोहब्बत घर कर जाती।

       

Dil ki baaten samajh mein nahin aati

Dil Bhi Wahi

दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं

बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है

 

Dil Mera

दिल मेरा भी कम खुबसुरत तो न था मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे 

Dil mera

Dil Gujarna

तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी हैं

टुट तो चुका हुं मैंबस अब बीखरना बाकी हैं

 

Kisi Ke Dil Ko

किसी के दिल को चोट पंहुचा कर  माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है  लेकिन खुद चोट खाकर दुसरो को  माफ़ करना बहुत मुश्किल

kisi ke dil ko

Mere Dil Ka Dard

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है  मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है  हम तन्हाई में बैठे रोते है  लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है 

mere dil ka dard

Hum Fir Se

कभी उदास बैठे हो तो बता देना

हम फिर से अपना दिल देंगे खेलने के लिए

hum fir se

Tujhse Naraz Nahi

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं

तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं

झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास

और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं

 

Dil Ki Kitab Me

दिल की किताब में गुलाब उनका था

रात की नींद में ख्वाब उनका था

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

Dil Ke Dawa Nahi

सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं

दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं

मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे

वो थोड़ा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं

 

Mere Dil Se Khelte Ho

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए

mere dil se khelte ho

Dil Se Roye Magar

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे

वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का

और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

 

Zindagi Bhar

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो

जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगी

zindagi bhar

Batein Dil Ki

छुपी होती है लफ्जों में बातें दिल की

लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते हैं

Toota Dil Shayari

ऐसा क्या "लिखूँ " की तेरे "दिल" को "तस्सली" हो जाए

क्या ये बताना "काफी" नही की मेरी ज़िन्दगी  हो  तुम

Dil Ki Khmooshi Par Mat

दिल की ख़ामोशी पर मत जाईये ग़ालिब

राख की नीचे अक्सर आग दबी होती है

Dil Ka Hhal Unko Sunaau

हाल ए दिल उनको बताए कैसे

दिल का हाल उनको सुनाए कैसे

दिल में उतरकर समा गए हैं जो  

उनको दिल अपना दिखाएं कैसे

Dil Mera Ho Gya Unka

दिल मेरा हो गया उनका

इंतजार उनका हो गया मेरा

वादों पर उनके एतवार करना

हो गया कल और आज मेरा

Dard E Dil Shayari Sms

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते हैं

जो सबका दिल रखने की कोशिश करते हैं

dard e dil shayari sms

Ye Dil Tere Bas Me Hai

सुनो नाना वादे हैंना कसमे हैं

फिर भी कमबख्तये तेरे बस में है

Raz E Dil

राज़ ऐ दिल किसी को न सुनाना

 

दुनिया में सब हमराज़ बदल जाते हैं

Dil Ki Ummeed Shayari

 

कोशिश तो रोज़ करते हैं के वक़्त से समझौता कर लेंकम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं

Udaas Nazron Me Khwaab

उदास नजरो मे ख्वाब मिलेंगे♥ कही कांटे तो कही गुलाब मिलेंगे♥♥ मेरे "दिल" की किताब को अपने नज़र से पढ़कर तो देखना♥ कही आपकी "याद" तो कही पर "आप" मिलोगे♥♥

   

Udaas nazron me khwaab

Dil Se Teri Yaad Ko Zuda Nahi Kiya

दिल" से तेरी याद को "जुदा" तो नही

रखा जो तुझे "याद" बुरा तो नही किया

हमसे है लोग "नाराज़" किस लिये

हमने कभी जानकर किसी को "खफ़ा" तो नही किया

Aap Ka Ashiana Dil Me Basa Rakha Hai

?

Ulfat Ka Dastoor

 

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता हैजिसे चाहो वही अपने से दूर होता हैदिल टूटकर बिखरता है इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है

Dil Ki Baat

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते

बिन कहे भी जी नहीं सकतेऐ खुदा 

ऐसी तकदीर बनाकि वो खुद हम से आकर कहे

किहम आपके बिना जी नही सकते

Hum Kisi Ko Apne Dil

 

हम किसी को अपने दिल से दूर नही करते बस जिनका दिल भर जाता है वो खुद हमसे दूर हो जाते है

Kahte Hain Ki Dil

कहते हैं दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं

दूनिया में और कोई फिर भी ना जाने क्यों

सबसे ज्यादा यहीं से लोग लापता होते हैं

Kambakht Dil

दिल मजबूर कर रहा है उनसे बात करने को

और कमबख्त जिद भी करता है कि शुरुआत भी वो करे

Hindi Poem On Dil

ये दिल
उड़ चला उड़ चला 
लगाके पंख सपनों के 
कभी पहाड़ों पे तो कभी सागर पेकभी इस शहर तो कभी उस शहर ना कोई पास पोर्ट ना ही कोई वीजाबेख़ौफ़ आजाद परिंदे सा ये तो बस उड़ चला दूर दूर दूर और बहुत दूर लेके संग अपनों के रंग लगाके पंख सपनों के देखो ये तो उड़ चला उड़ चला उड़ चला ये दिल

Dil Ye Mera

 

Dil Ab Pahle Jaisa

दिल अब पहले जेसा मासुम नही रहा
पथर तो नही बना मगर अब मोम भी नही रहा

Dil Ko Kagaz Samjh

 

दिल को कागज समझ रखा है क्या आते हो जलाते हो चले जाते हो

 

Mere Baas Me Nahi

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है

ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती

Dil Ko Bigada Naa Kar

जुल्फों को उंगलियो से किनारे किया ना कर

दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर

Toota Dil

 

 

Youn To Har Baat

यूँ तो हर बात सहने का हौसला है इस दिल को

तेरा इक नाम ही मुझकों कमज़ोर कर देता है

 
 
 

Hum Dil Chura Lete Hain

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना
हम दिल चुरा भी लेते है

Dil Me Basne Lage

ना‬ जाने कब तुम आ कर हमारे ‪‎दिल‬ मे बसने लगे

तुम ‪‎पहले‬ दोस्त थे फिर प्यार फिर ना ‪‎जाने‬ कब ज़िंदगी बन गये

Dil Ki Dasta Bhi Azib Hoti Hai

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है

बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है

किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो

पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है

Jab Nikalta Hai Dil Se Koi

जब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद

दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद

जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती

कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद

Kisi Ke Dil Me Hum Bhi

तमन्ना-ए-इश्क़ तो हम भी रखते है

किसिके दिल मे हम भी धड़कते है

ना जाने हमे वो कब मिलेंगे

जिनके लिए हम तड़पते है

Kuch Kisse Dil Me

कुछ किस्से दिल में कुछ कागजों पर आबाद रहे

बताइये कैसे भूलें उसे जो हर साँस में याद रहे

Mera Dil

‎सुनो‬ ये मेरा ‎तुम‬ ही रख लो ना, ‪मेरे‬ पास वैसे भी रहता है..

Ye Dil Hi Hai

ये "दिल" ही है जिसे हारने की आदत हो गई ! वर्ना,जहाँ भी हमने "दिमाक" लगाया फतह ही पाई है !!

Naa Jane Itni Mohabbat

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये ! कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मेरी सुनता नही है !!

Pal Pal Tera Intzaar Hota Hai

पल पल तेरा इन्तज़ार होता है ! लम्हा लम्हा यह दिल बेक़रार होता है !!

Mujhe Aadat Nahi

मुझे ‪आदत‬ नहीं यूँ हर किसी पे ‪‎मर‬ मिटने की ! पर तुझे देख कर ‪दिल‬ ने सोचने तक की मोहलत ना दी !!