Tanhai Shayari
Mai Tanha Hun Mujhey Tanha He Rahne Do
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है
मैं तनहा हूँ और मुझे तनहा ही रहने दो ये साथ देकर साथ छोड़ने वालों से मुझे बहुत डर लगता है?

Tanhai Status In Hindi
मैं हूँ दिल है तन्हाई है तुम भी होते अच्छा होता
बनावटी रिश्तों से ज्यादा तन्हाई में सुकून मिल रहा है

Tanhai Ki Aag
तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले

Meri Tanhayi Ko Mera
;
Khuda Juda Na Kare
ये ठीक है मरता नहीं कोई जुदाई में खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे।

Apne Dukho Pe
अपने दुखो पे रोना अपनी खुशियों पे रोना क्या कुछ सिखा जाता है किसी से जुदा होना।

Na Meri Koi Manzil Hai

Tanhai Mein Rone Ki Aadat Hai Mujhe Bhi

Hua Youn Ki
“हुआ है तुझसे बिछडने के बाद ये मालूम
किसिर्फ तू नहीं थातेरे साथ मेरी एक पूरी दुनिया थी।
Lazim Nahin
लाज़िम नहीं कि उसको भी मेरा ख्याल हो !
मेरा जो हाल है वही उसका भी वही हो !!
Is Tanhai Ne Tanha Me
मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ !
इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिए है !!

Is Tanhai Ka
इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब ! न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते !!

Abto Yaad Bhi
अब तो याद भी उसकी आती नहीं ! कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ !!

Meri Aankhon Me
तुझपे खुल जाती मेरे रूह की तन्हाई भी !
मेरी आँखों में कभी झांक के देखा होता !!
