Poetry Tadka

Pyar Bhari Shayari

Hi poetry tadka friends, we have published a collection of pyar bhari shayari in Hindi and pyar wali shayari for boyfriend, husband, wife, and pyar bhari shayari for girlfriend. So go ahead and read our latest pyar bhari shayari with HD images in Hindi.

Pyar Wali Shayari In Hindi

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना.

जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है.

प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है
मेरी तो जान बसी है तुम में.

pyar wali shayari in hindi

Pyar Bhari Shayari In Hindi

सुनो बस इतना है तुमसे कहना,
हमेशा मेरे ही होकर रहना.

मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है,
मेरी तो जान बसी है तुम में.

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना.

Pyar Bhari Shayari in Hindi

True Love Romantic Pyar Bhari Shayari

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,
जब जब सोचता हूं तेरे साथ 
अपना आने वाला कल..!!

ना जाने कौन सी दौलत है आपके लफ्जों में 
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.

बड़ी बे लगाम हो गयी हैं मेरी आँखें,
तेरे दीदार के मुसलसल बहाने ढूंढ़ती है.

True love Romantic Pyar Bhari Shayari

GF Ke Liye Pyar Bhari Shayari

उसके रूठने की अदाएं भी क्या गजब की है
बात बात पर ये कहना सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी.

मै तुम्हे चाँद कहूँ ये मुमकिन तो है मगर,
लोग तुम्हे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं.

पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो.

GF ke liye pyar bhari shayari

Galati Par Jo Samjahye Wahi Sachcha Pyar Hai

गलती करने पर साथ छोड़ने वाला नहीं
बल्कि, गलती पर जो समझाए वही सच्चा प्यार है

तेरा वजूद इन्तेहाई अज़ीज़ है मुझे,
तेरे सिवा नहीं आता किसी पे प्यार मुझे.

जब उन्हें देखो प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है.

galati par jo samjahye wahi sachcha pyar hai