ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना.
जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है.
प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है
मेरी तो जान बसी है तुम में.
सुनो बस इतना है तुमसे कहना,
हमेशा मेरे ही होकर रहना.
मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है,
मेरी तो जान बसी है तुम में.
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना.
बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,
जब जब सोचता हूं तेरे साथ
अपना आने वाला कल..!!
ना जाने कौन सी दौलत है आपके लफ्जों में
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.
बड़ी बे लगाम हो गयी हैं मेरी आँखें,
तेरे दीदार के मुसलसल बहाने ढूंढ़ती है.
उसके रूठने की अदाएं भी क्या गजब की है
बात बात पर ये कहना सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी.
मै तुम्हे चाँद कहूँ ये मुमकिन तो है मगर,
लोग तुम्हे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं.
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो.
गलती करने पर साथ छोड़ने वाला नहीं
बल्कि, गलती पर जो समझाए वही सच्चा प्यार है
तेरा वजूद इन्तेहाई अज़ीज़ है मुझे,
तेरे सिवा नहीं आता किसी पे प्यार मुझे.
जब उन्हें देखो प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है.