Poetry Tadka

Love Poems in Hindi

Real love can not be express with words, but at this page show how couples can express their love feelings with their partner with the help of our love Poems in Hindi. And now we have made this love poetry in hindi especially for you. So we hope you guys like this collection of love poems

Love Poems Of The Day In Hindi

तुम साथ होते हो तो 
बुरा वक्त भी आसानी से कट जाता है.
तुम साथ होते हो तो
नहीं डराती आशंकाएं.
तुम साथ होते हो तो 
हर मुसीबत से लड़ने की आ जाती है हिम्मत.
तुम साथ होते हो तो 
दो गुना हो जाता है आत्मविश्वास.
सचमुच बड़ा करिश्माई है तुम्हारा साथ
ना जाने क्या-क्या कर गुजरती हूँ.

Love Poems of the day in Hindi

Love Poem In Hindi For Girlfriend

तू आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल में है या साँसों में
तु दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है

Love Poem in Hindi for Girlfriend

Romantic Poem In Hindi

न जाने क्यो इश्क मुझे मोमबत्ती स लगता है,
शुरवात मैं जम तो जाता है, 
पर धिरे - धिरे पिघलना शुरू हो जाता है,
अंधेरे से भरी जिन्दगी मैं आ कर 
कुछ पल के लिए रोशनी तो लाता है।
बाती के साथ साथ मोम भी पिघल जाता है,
उसी तरह खुद भी जलता है, 
और सब को भी जला ले जाता है
अन्त में धूएं में धूएं सा रूप बना कर 
न जाने किस और चला जाता है,
वहां पर सिर्फ अपनी सोंधी - सोंधी खुशबू छोड़ जाता है,
ना जाने क्यों इश्क मुझे मोमबत्ती की याद दिलाता है।
 

Romantic Poem in Hindi

Love Poetry In Hindi

भीड़ कैसी भी हो नही खोउंगा मैं 
तेरा ही तो हूँ तेरा ही होऊँगा मैं !
फूल से भी नाज़ुक है मुश्कान तेरी 
खुदा की कशम तू ही है जान मेरी 
बनाकर के अपना तुम्हे 
सपने सजोउंगा मै !

Love Poetry in Hindi

Heart Touching Love Poems

मोहब्बत जीत होती है 
मगर ये हार जाती है। 
कभी दिल सोज लम्हों से 
कभी बेकार रस्मों से 
कभी तक़दीर वालों से 
कभी मज़बूर क़समों से 
मोहब्बत जीत होती है 
मगर ये हार जाती है। 
कभी ये चाँद जैसी है 
कभी ये धूप जैसी है 
किसी का चैन बनती है 
किसी को रोल देती है 
कभी ये लम्हे पर जाती है 
कभी  ये मार जाती है 
मोहब्बत जीत होती है 
मगर ये हर जाती है। 

Heart Touching Love Poems