Poetry Tadka

Hindi Shayari

Shayari in Hindi, a poetic art form, weaves the fabric of emotions, relationships, and life experiences through the rich tapestry of the Hindi language. It is a cultural gem, deeply rooted in the expressions of love, heartbreak, joy, and introspection. Hindi Shayari encompasses various styles, from classical to contemporary, blending rhythmic patterns, metaphors, and linguistic nuances. This poetic tradition transcends generations, offering a profound connection to the human experience. Through its eloquent verses, Hindi Shayari captures the intricacies of the soul, inviting listeners into a world where words become a vessel for profound sentiments, fostering a timeless appreciation for the beauty of expression in the Hindi literary landscape.

हिंदी शायरी | Latest Shayari in Hindi

हिंदी शायरी दो लाइन

मन में उतरना, और मन से उतरना 
केवल व्यवहार पर निर्भर करता हैं..

हम अपनी नज़र में अच्छे हैं.... 
सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा हैं!

बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर है 
क्योंकि यह एक ही पल में 
सारे चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है।

दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये.

हिंदी शायरी दो लाइन

बेस्ट शायरी हिंदी में

माँ की लाडली बनना इतना आसान नहीं होता है 
हमें अपना नहीं दूसरों का ख्याल रखना पड़ता है

बहुत गुरूर था छत को छत होने पे 
एक और मंजिल बानी और छत फर्श बन गया

सबसे कहता है बस तुम्हीं तुम हो, 
आइना भी बाला का झूठा है

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता ही दुनिया दोस्ती से चलती है
जब आज़माया तो पता चला 
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है

बेस्ट शायरी हिंदी में

Best Shayari In Hindi 2024

वार देता है वो जान भी मुझ पर,
इस क़दर लाड़ली हूँ मै उसकी.

काश तुम मेरे होते,
या फिर ये लफ्ज़ तेरे होते.

बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.

Best Shayari in Hindi 2024

हिंदी शायरी लिखा हुआ

लहजे समझ आ जाते हैं मुझे,
बस लोगों को शर्मिंदा करना अच्छा नहीं लगता

रस्म है कहना ही पड़ता है, की सब कुछ ठीक है.
खैरियत से कौन है साहब, मजे में कौन है.

सब आदतें छोड़ सकता हूँ,
तुम्हारे लिए तुम्हारे सिवा.

हिंदी शायरी लिखा हुआ

Latest Shayari

उसे शक है की हम उनके लिए जान नहीं दे सकते,
मुझे खौफ है की रोयेंगे वो बहोत हमें आजमाने के बाद.

तू मुझे कैसे भूल पाऊंगी,
मै तेरा यादगार माज़ी हूँ

बिलकुल तुमसा और तुम्हारा लगता हूँ,
कभी कभी मैं खुद को प्यारा लगता हूँ.

मुझे देखकर उसने फेर लिया चेहरा 
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं

Latest Shayari