Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Latest Hindi Shayari means हिंदी शायरी लिखा हुआ or written shayari in hindi एक ऐसा माध्यम है जो हम चाहे अपने दिल की बात बहुत आसानी से कह सकते है और सबसे अच्छी बात ये है की हिन्दी शायरी hindi shayari की दुनिया में POETRYTADKA ने अपनी एक अलग पहचान बना रखा है उम्मीद है की ये हिन्दी शायरी पोस्ट shayari in hindi आपको भी पसन्द आएगा

Hindi shayari ek aisa maadhyam hai jisake dvaara ham apane dil kee baat bahot aasaanee se kah sakate hain aur sabase badee baat ye hai kee hindi shayari kee duniya mein poetree tadaka ne apanee ek alag pahachaan bana rakha hai ummeed hai kee ye hindi shayari sangrah aapako bhee pasand aaega

Now days social media is is great platform to share our feeling front of our love and friends to any spacial moment And Hindi Shayari is a best way to express your feeling to other. And now at poetry tadka you can huge collection of hindi shayari photo images or shayari on love, Sad Hindi Shayari, Friendship, romantci, Life Shayari In Hindi.

Sapnon Ki Manzil

सपनों की मंजिल पास नहीं होती.. 
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती.. 
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त, 
कभी कभी वह भी मिल जाता है 
जिसकी आस नहीं होती..

जनाब जिंदगी एक रात है, 
जिस में न जाने कितने ख्वाब है.. 
जो मिल गया वो अपना है.. 
जो टूट गया वो सपना है...

दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं, 
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से 
आजकल अपने ही रूठ जाते हैं..

sapnon ki manzil

Naya Din Hai

नया दिन है नयी बात करेंगे 
कल हार कर सोये थे आज फिर 
नयी शुरुआत करेंगे.

जिनमें अकेले चलने का 
हुनर होता है.. उनके पीछे ही एक दिन 
काफिला होते है..!!

कोई नहीं मरता किसी के बिना वक्त 
सबको जीना सिखा देता है !

naya din hai

हिंदी शायरी दो लाइन

मन में उतरना, और मन से उतरना 
केवल व्यवहार पर निर्भर करता हैं..

हम अपनी नज़र में अच्छे हैं.... 
सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा हैं!

बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर है 
क्योंकि यह एक ही पल में 
सारे चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है।

दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये.

हिंदी शायरी दो लाइन

बेस्ट शायरी हिंदी में

माँ की लाडली बनना इतना आसान नहीं होता है 
हमें अपना नहीं दूसरों का ख्याल रखना पड़ता है

बहुत गुरूर था छत को छत होने पे 
एक और मंजिल बानी और छत फर्श बन गया

सबसे कहता है बस तुम्हीं तुम हो, 
आइना भी बाला का झूठा है

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता ही दुनिया दोस्ती से चलती है
जब आज़माया तो पता चला 
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है

बेस्ट शायरी हिंदी में

Best Shayari In Hindi 2024

वार देता है वो जान भी मुझ पर,
इस क़दर लाड़ली हूँ मै उसकी.

काश तुम मेरे होते,
या फिर ये लफ्ज़ तेरे होते.

बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.

Best Shayari in Hindi 2024