Bachpan Shayari
Poetry tadka Bachpan Shayari in Hindi for Bachpan ke Din memory. At this page and read latest Childhood Shayari and many more bachpan ki shayari.
sukoon ki baat mat kar
Sukoon Ki Baat Mat Kar,
Wo Bachpan Wala Ittwar Ab Nahin Aata.
सुकून की बात मत कर,
वो बचपन वाला इतवार अब नहीं आता.
Chalo Fir Dhoondh Lete Hain,
Usi Naadaan Bachchey Ko
चलो फिर ढूंढ लेते हैं,
उसी नादाँ बच्चे को

Bachpan mein to shamen bhi hua karti thi
बिना समझ के भी हम कितने सच्चे थे
वो भी क्या दिन थे जब हम बच्चे थे।
Bina Samajh Ke Bhi Ham Kitne Sachche The
Vo Bhi Kya Din The Jab Ham Bachche The.
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है
Bachpan Mein To Shamen Bhi Hua Karti Thi,
Ab To Bas Subah Ke Baad Raat Ho Jaati Hai.

bachpan me jaha chahe
बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे
जहाँ चाहा रो लेते थे और अब
मुश्कान को तमीज चाहिए
और आंसुओं को तन्हाई

bachpan ki yaden
kagaz Ki Kasti Thi Nadi Ka Kinara Tha Khelne Ki Masti Thi Ye Dil Dulara Tha Kha Aa Gae Smajhdari Ke Daldal Me Wo Nadan Bachpan Bhi Kitna Pyara Tha !!

Childhood quotes poem in hindi
बचपन में स्कूल की सुनहरी यादें.....
कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना
वो अपने बाल खुद न काढ पाना
पी टी शूज को चाक से चमकाना
वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना
वो Prayer के समय Class में ही रुक जाना
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना
ठोकर मार मार उसे घर तक ले जाना
साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना
और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
गुस्से में एक-दूसरे की
कमीज पे स्याही छिड़काना
वो लीक करते पेन को बालो से पोछते जाना
बाथरूम में सुतली बम पे अगरबती लगा छुपाना
और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
वो Games Period के लिए Sir को पटाना
unit Test को टालने के लिए उनसे गिडगिडाना
जाड़ो में बाहर धूप में Class लगवाना
और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
वो बेर वाली के बेर चुपके से चुराना
लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना
जलजीरा , इमली देख जमकर लार टपकाना
साथी से आइसक्रीम खिलाने की मिन्नतें करते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...
दोस्तों ! अगर आपको अपने स्कूल दिनों की याद आई हो तो पोस्ट पर लाइक, कमेंट और शेअर जरूर कीजिये
