Acchi Acchi Shayari
Shayari Acchi Acchi
ज़िन्दगी खूबसूरत होगी तो होगी तेरे बिना लेकिन मुझे अच्छी नहीं लगती

Gum Hai Yaro
उंगलिया आज भी इस सोच में गूम है यारो
उसने कैसे नये हाथ को थामा होगा

Samjha Nahi Mujhko
अगर तुझसे इश्क न होता तो कोई बात न होती
शिकायत सिर्फ इतनी है की तूने समझा नहीं मुझको

Aaj Mane Ke Baad
तुम्हे ये शक है की तेरे लिए जान ना दे पाऊंगा
मुझे ये दर है की तो रोए गी मुझे आजमाने के बाद

Hum Bewafa Nahi
इतना भी हमसे नाराज़ मत हुआ करो
बद किस्मत जरूर हूँ मगर बेवफा नहीं

Ajeeb Silsila
बहुत अजीब सिलसिले है इस मोहब्बत और इश्क के
कोई वफा के लिए रोया कोई वफा करके रोया

Hum Dua Karenge
तूने मुझे छोड दिया कोई बात नही पर
हम दुआ करेगे कि
कोई तुझे ना छोडे किसी और के लिये

Meri Mohabbat Hai Wo
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
Meri Chahat Ko
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल
मैंने वो ज़ख्म भी खाऐं हैं जो मेरी किसमत में नहीं थे

Kaisa Hunar Aata Hai
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है

Mere Gham Me
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए
वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए

Dosti Dard Nahi
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है

Mulaqaat Ho Gayi
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी
Aaj Bhi Hai
न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं ।
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं

To Bhi Qubool
वो अच्छे हैं तो बेहतर बुरे हैं तो भी कबूल
मिजाज़-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते

Usne Mujhko Chahatha
उसने जी भर के मुझको चाहा था
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया

Zindagi Bas Humko Aajmati Rahi
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही
ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही

Teri Yaad Chali Aati Hai
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको

Ban Kar Ajnabi Mile The
बन कर अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं
अगर याद रखना फितरत है आपकी
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं
Deewana Ban Gaya
बादशाह थे हम अपनी मर्जी के तेरे प्यार के चक्कर में तेरे दीदार के चक्कर में दीवाना बन गया
