Love Shayari in Hindi
Hello everyone, we have published love shayari in Hindi with HD wallpaper, love shayari for boyfriend and girlfriend, and love shayari collection at your loving website poetrytadka. If you want to read more shayari on various topics, please use the tag list to access an extensive collection of Hindi love shayari photos.
Magar Wo Sakhs Love Shayari
ये सुबह का मंज़र भी क़यामत का हसीं है,
है तकिया कहीं, ज़ुल्फ़ कहीं, खुद वो कहीं है.
तुमको देखूं तो प्यार बहुत आता है,
ज़िन्दगी इतनी हसीं तो पहले नहीं लगती थी.
यूँ तो मैं सबसे बेज़ार रहती हूँ,
मगर वो सख्स सब में कहाँ आता है.
Kuch Chehre Nayab Hote Hain Love Shayari
दिल मचलने के भी अस्बाब हुआ करते हैं,
बाज़ चेहरे बहुत नायाब हुआ करते हैं.
मेरी आदतों में शामिल है,
तुझे देखना, तुझे सोचना.
एक नाम एक ज़िक्र,
एक तुम एक तुम्हारी फ़िक्र.
बस यही तो है,
इश्क़ मेरा ज़िन्दगी मेरी.
Bada Mushkil Kaam Hai Love Shayari
अदा है इश्क ख्वाब है तमाशा है,
हमारी आँख में एक शख्स बेतहाशा है.
निभाना जिसको कहते हैं बड़ा मुश्किल काम है,
बड़ा आसान है कहना मुझे तुमसे मोहब्बत है.
बयां करने को एक उम्र लग सकती है,
मैंने तुमसे इतनी मोहब्बत की है.
Wo Jo Maujood Hai Mujhme Love Shayari
उड़ती रहती है एक गर्द मुझमे,
कौन फिरता है दर बदर मुझमे.
मुझको मुझमे जगह नहीं मिलती,
वह जो मौजूद है इस क़दर मुझमे.
खामोश सा शहर और गुफ़्तगू की आरज़ू,
हम किससे करें बात कोई बोलता नहीं.
मैंने आंखों में झांकना चाहा
उसने दिल में उतारी आँखें.
Too Meri Jaan Bola Kar Love Shayari
तेरी आवाज़ ज़ख़्म भरती है ए मेहरबाँ बोला कर,
नाम तो दूसरे भी लेते हैं तू मेरी जान, जान बोला कर.
कभी मसरूफ लम्हों में अचानक दिल जो धड़के तो
समझ लेना ईशारा है तुम्हें हमने पुकारा है.
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये.