Silent Shayari
Silent Status In Hindi
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे खुद का दुःख और दुसरों का सुख जिंदगी आसान हो जाएगी
तुम किसी और के लिए गड्ढा खोदते रहे किस्मत तुम्हे ही उस गढ्डे के लायक समझती रही

Mujhe Khaamosh Dekhkar Itna
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों। कुछ नहीं हुवा है बस भरोसा कर के धोखा खाया है।

Duniya Ko Khabar Ho Jaaye
जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाये। दर्द को ज़िद है की दुनिया को खबर हो जाये।

Cup Rahna Sekho
चुप रहना सीखो कुछ सवालो के जवाब खुद मिल जायेंगे
अच्छा है चुप रहना सीखो । लेकिन सच भी कहना सीखो। झूठ दूर तक कब चलता है। कड़वा सच भी सहना सीखो। हवा के संग बहता जाता है। अपने पाँव पर रहना सीखो। दिल पत्थर ही ना बन जाये। आँसू बन कर बहना सीखो। अगर मज़े से रहना है तो। किसी के दिल में रहना सीखो झूठी शान में जीवन खोया। अब जिल्लत में रहना सीखो। हार जीत सब बेमानी है। गिर-गिर उठते रहना सीखो ।।

Kareeb Aa
करीब आ तेरी आँखों में देख लू खुदको बहुत दिनों से आइना नहीं देखा मैंने

Mere Zindagi Ka Swal Hai
मै तबाह हूँ तेरे प्यार में तुझे दुसरो का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पे गौर कर मेरे ज़िन्दगी का सवाल है

Na Karta Sikayat
ना करता सिकायत जमाने से कोई
अगर मान जाता मनाने से कोई
किसी को क्यों याद करता कोई
अगर भूल जाता भुलाने से कोई
Tera Wada
मेरा क्या हाल है तेरे बिना कभी देख तो ले
जी रहा हु तेरा भूला हुआ वादा बन कर

Chup Rahna Hi Accha Hai
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है

Aap Ka Har Pal
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाए
आप का हर पल सवाब हो जाए
जिन पे बरसती है खुदा की रहमत
आप का नाम भी उनपे सुमार होजाए
Unko Lagta Hai
उनको लगता है उनकी गलतीयां हमे नज़र नहीं आती
हम खामोशी से देखते है उन्हें अपनी नजरो से गिरते हुए

Quotes About Silent On Love
आज खुदा से पूछून्गा मेरा चेहरा उदास क्यों है
जिसके पास मेरे लिए वक्त नहीं है वही मेरे लिए खास क्यों है

Galib Shayari
उम्र भर युही गलती करते रहे ग़ालिब
धूल चेहरे पर थी और हम आयना साफ करते रहे

Silent Love Msg In Hindi
गम की अँधेरी रात में दिल को ना बेकरार कर सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतज़ार कर

Mujhey Khamoosh Dekhkar
सभाल कर रख्खी है तेरी यादे जैसे बच्चपन की ईद हो मेरी
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा कर के धोखा खाया है

Silent Boy Shayari
यु लगता है स्ननाटो के ताक में कोई मुझ को रख कर भूल गया है

Quotes About Being Silent On Love
नाम ना लेना बस इतना कहना उनसे ऐ हवा
तुम्हे वो याद करते है जिन्हें तुम भूल बैठे हो
