Poetry Tadka

Aansu Shayari

Yaaden Bhi  Aansuo Ke Saath

बह जाती काश यादें भी  आँसुओ के साथ तो एक दिन  हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर

     

yaaden bhi  aansuo ke saath

Rula Dene Wali Shayari

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो  जब कोई बेहद याद आता है तो  सच में बहुत रुलाता है

     

Rula Dene Wali Shayari

Kabhi Ro Ke Muskuraye

कभी रो के मुस्कुराए  कभी मुस्कुरा के रोए जब भी तेरी याद आई  तुझे भुला के रोए एक तेरा ही तो नाम था  जिसे हज़ार बार लिखा जितना लिख के खुश हुए  उस से ज़यादा मिटा के रोए

kabhi ro ke muskuraye

Khud Ke Liae Szaa

खुद के लिए इक सज़ा मुकर्रर कर ली मैंने तेरी खुशियो की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने

वापसी का सफ़र अब न मुमकिन होगा  हम निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।

khud ke liae szaa

Maine Tera Kaam Kar Diya

आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए  तुम ने मेरे खुलूस की कीमत भी छीन ली।

maine tera kaam kar diya

Waqt To Hme Bhula Chuka Hai

waqt to hme bhula chuka hai

Bahne Lage Hai Aansoo

नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू

जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो

Meri Aankhon Me Ashq

आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी

मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया

Meri aankhon me ashq

Aansu Shayari Kabhi Kabhi

वो आती नही पर निसानी भेज देती हैं..♥ ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं..♥♥ कितने मिठे है उनके यादो के मंजर..♥ कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं..
aansu shayari kabhi kabhi

Bahti Aankho Se Uska Dedar

अश्क बन कर आँखों से बहते हैं

बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं

माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते

फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं

Do Boond Aansu

हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे

मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया

Yaad Teri Aati Hai To Ro Leta Hoon

आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ

याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ

सोचा की भुलादु तुझे मगर

हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ

Aansuon Ki Bahti Nadi

सुहाना मौसम था हवा में नमी थी आँसुओ की बहती नदी अभी अभी थमी थी, मिलने की चाहत बहुत थी उनसे पर उनके पास वक़्त और हमारे पास सांसो की कमी थी।

Meri Tanhai Ki Haqiqat

अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना हर सुबह..मेरे तकिये का बदला हुआ रंग मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता !!

Mat Pucho Ishq Kaisa Hota Hai

मत पूछोये इश्क कैसा होता है ! बस यहीं समझ लीजिए जो रूलाता है ना उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है !!

Pagli Teri Mohabbat Ne

पगली तेरी मोहब्बत ने मेरा यह हाल कर दिया है ! मैँ नही रोता लोग मुझे देख के रोते है !!

Jo Mera Tha Wo Mera Ho Nahi Paya

जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया !आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया !!

Rokne Ki Koshish

रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने ! पर इश्क में पागल थे आंसू खुदकुशी करते रहे !!

Mushkurane Ka Hunar

लगता है भूल चूका हूँ, मुस्कुराने का हुनर !कोशिश जब भी करता हूँ, आंसू निकल ही आते है !!

Tum Aankh Ki Barsat

तुम आँख कि बरसात बचाए हुए रखना ! कुछ लोग अभी....आग लगाना नही भुले !!

Tanhai Ke Aansoo

मत पूछो मेरे दिल का हाल.आपके दिल भी बिखर जाएँगे ! इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को ! ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले !!

Apni To Zindagi Ki Azib Khani Hai

अपनी तो ``ज़िन्दगी`` की अजीब कहानी है ! जिस चीज़ की चाहा है वो ही ''बेगानी'' है ! हँसते भी है तो दुनिया को ''हँसाने'' के लिए ! वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है !!

Lelo Wapas Wo Aansoo

ले लो वापिस वो आँसू, वो तड़प, वो यादें सारी ! नहीं कोई जुर्म मेरा तो फिर ये सजाएँ कैसी !!

Ek Beti Hi Jaan Sakti Hai

हमसफ़र कितना ही सच्चा और प्यारा क्यों ना हो ! बाबुल के घर से बिछड़ने का दुख एक बेटी ही जान सकती है !!

Lelo Wapad Ye Aansoo

ले लो वापस, ये आँसू ये तड़प और ये यादें सारी ! नहीं हो तुम अगर मेरे, तो फिर ये सज़ाएं कैसी !!

Itna Roya Meri Mut Pe

इतना रोया मेरी मौत पे मुझे जगाने के लिए ! मे मरता ही क्यूं अगर वो रो देता मुझे पाने के लिए !!

Aansoo Kisi Khas Ke Liae Hote Hai

आँसू मुस्कुराहट से ज्यादा अच्छे होते है जानते हो क्यूँ ! क्यूँकि मुस्कुराहट सभी के लिये होती है ! और आँसू किसी खास के लिये होते है !!

Hme Feec Diya

हमें तो फेक दिया उसने खराब कह कर !अब रोती हे पगली मेरे lafzo को अलफाज कह कर !!

Bas Ek Pyar Hi Naa Mila

जैसे निकलती है हवा सूखे पत्तो से ! वैसे ही आँखो से ख्वाब होकर निकलते गये ! बिना माँगे ही दुख मिला हैं बहुत ए रब्बा ! बस एक प्यार ही ना मिला जो हम माँगते रहे !!

Wo Kahti Hai

वो कहती है, अचानक मैं तुम्हे यूँ ही रुला दूँ तो !मैं कहता हूँ , मुझे डर है के तुम भी भीग जाओगी !!

Himmat Itni Thi

हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे ! मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया !!

Yado Me Zhar Mila Diya

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दियाजिस पर मरते थे !उसने ही हमे भुला दिया. हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!

Lafz Jab Baraste Hai

लफ्ज़ जब बरसते हैं बन कर बूँदें ! मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!

Ab Bhi Hshin Sapne Aankho Me Pal

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं ! पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं ! नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही ! वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!

Aaz Bhi Ilzam Hai Tum Par

अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम हैँ !तुम परअगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीँ होती !!