Soch Shayari
Gandi Soch Shayari - गन्दी सोच शायरी
सब कुछ उठाया जा सकता है सिवा किसी इंसान की गिरी हुई गंदी सोच के
मुस्कुराते चेहरे के पीछे गंदी सोच छिपाते हैं दिल भले ही काला हो पर सफेद कोट चढ़ाते हैं

Achi Soch Shayari
जब सोच में मोच आती है तब हर रिश्ते में खरोंच आती है
वो सोचते हैं कितना अलग सोचता हूँ मैं मैं सोचता हूँ क्यों अलग सोचता हूँ मैं।

Achi Soch Shayari
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है।

Achi Soch Quotes Hindi
हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाय इंसान बनकर अच्छा सोचना ही जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है ।
इंसान सफल तब होता है जब वो दुनियां को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

Achi Soch Status In Hindi
अगर चाहते हो कुछ बड़ा करना तो अपने फैसले पे भरोसा करना एक बार किये हुए फैसले पर बेवजह बार- बार मत सोचा करना -

Sakaratmak Soch In Hindi

Ek Achi Soch

Thak Gaya Hoon Main
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं न जाने किस किस का हौसला हूं मैं

Achi Soch Shayri

Ek Muskan De
बुराई करने वाले को सम्मान दें
लाचार को ही दान दें
बहुत सुकून मिलेगा
चल किसी रोते को इक मुस्कान दें