Poetry Tadka

Soch Shayari

Gandi Soch Shayari - गन्दी सोच शायरी

सब कुछ उठाया जा सकता है सिवा किसी इंसान की गिरी हुई गंदी सोच के

मुस्कुराते चेहरे के पीछे गंदी सोच छिपाते हैं  दिल भले ही काला हो पर सफेद कोट चढ़ाते हैं

Gandi Soch Shayari - गन्दी सोच शायरी

Achi Soch Shayari

जब सोच में मोच आती है  तब हर रिश्ते में खरोंच आती है

वो सोचते हैं कितना अलग सोचता हूँ मैं मैं सोचता हूँ क्यों अलग सोचता हूँ मैं।

Achi Soch Shayari

Achi Soch Shayari

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं

अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है  खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है।  

Achi Soch Shayari

Achi Soch Quotes Hindi

हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाय  इंसान बनकर अच्छा सोचना ही जीवन  जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है ।

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनियां को नहीं बल्कि  खुद को बदलना शुरू कर देता है।

Achi Soch Quotes Hindi

Achi Soch Status In Hindi

अगर चाहते हो कुछ बड़ा करना  तो अपने फैसले पे भरोसा करना  एक बार किये हुए फैसले पर  बेवजह बार- बार मत सोचा करना -

Achi Soch status in Hindi

Sakaratmak Soch In Hindi

कुछ सीखने के लिये पीछे मुड कर देखो जिन्दगी जीने के लिये सामने देखो आगे बढ जाओ ठहरा हुआ पानी बदबू फैलाता है रूका हुआ इंसान खत्म हो जाता है kuchh seekhane ke liye peechhe mud kar dekho zindagi jeene ke liye saamane dekho aage badh jao thahara hua paanee badaboo phailaata hai rooka hua insaan khatm ho jaata hai
sakaratmak soch in hindi

Ek Achi Soch

बुलंदी की उडान पर हो तो जरा सब्र रखो परिंदे बताते हैं कि आसमान में ठिकाने नही होते bulandee ki udaan par ho to jara sabr rakho parinde bataate hain ki aasamaan mein thikaane nahi hote
ek achi soch

Thak Gaya Hoon Main

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं न जाने किस किस का हौसला हूं मैं

thak gaya hoon main

Achi Soch Shayri

तू मत देख कोई शख्स गुनाहगार है कितना बस यह देख, तेरे साथ वफादार है कितना
achi soch shayri

Ek Muskan De

बुराई करने वाले को सम्मान दें

लाचार को ही दान दें

बहुत सुकून मिलेगा 

चल किसी रोते को इक मुस्कान दें