बुरा वक्त भी आसानी से कट जाता है.
तुम साथ होते हो तो
नहीं डराती आशंकाएं.
तुम साथ होते हो तो
हर मुसीबत से लड़ने की आ जाती है हिम्मत.
तुम साथ होते हो तो
दो गुना हो जाता है आत्मविश्वास.
सचमुच बड़ा करिश्माई है तुम्हारा साथ
ना जाने क्या-क्या कर गुजरती हूँ.