Mohabbat Shayari
Tujhe Pane Ki Koi Raah Nahi
ऐ मोहब्बत, तूझे पाने की कोई राह नही !
तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही !!
Rishto Me Sda Pyar Ki Mithas Rhe
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे !
कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे !
कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी !
मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे !!
Itna Aasan Nahi
इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का !यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!
Zindagi Ke Bank Me Jab Pyar
जिंदगी की बैंक में जब प्यार का बैलेंस कम हो जाता है ! तब हंसी खुशी " के चेक बाउंस होने लगते है !
इसलिए हमेशा अपनों के साथ नज़दीकियां !
बनाए रखिए और प्यार बांटते रहे !!
Mohabbat Pe Aetbar
जब हो जाये मेरी "मोहब्बत" पे एतबार !
तो लौट आना हम आज भी तेरे "इन्तजार" में हैं !!
Be Rang
ये सोचकर हमने ख़ुद को बेरंग रखा है !सुना है सादगी ही मोहब्बत की रूह होती है !!
Aankho Se Dekhti Hai Duniya
मोहब्बत हम दोनों की ना समझ पायेगी ये दुनिया !
क्योंकि वो आँखों से देखेगी और हम रूह से प्यार करते है !!
Mohabbat Aur Bad Jati Hai
मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से !
तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना !!
Yun Plat Jana
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना !
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!
Mere Mohabbat Ki
मेरी मोहब्बत की सच्चाई को तो देख !
अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं !!
Sart Haar Gya Hoon
बजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की मैंने !
तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं !!
Mujhe Tumse Mohabbat Hai
मुझसे नही होता मिसाले दूँ दलीले दूँ !
मेरी आँखों में लिखा है मुझे तुमसे मोहब्बत है !!
Ek Baar Too Kiss Kar
एक बार तू kiss कर के तो देख.बाद मे कहती फिरेंगी tum
तो Dairy milk🍫 से भी ज्यादा Sweet हो !!
Mohabbat Karne Ki Baat
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे !
मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है !!
Mere Aankho Me Tum Saaf Nzar Aate Ho
अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोइ !
मेरी आंखो मे तुम साफ नजर आते हो !!
Uske Jaisa Koi Gulab Nahi
ख्वाबों में उनके सिवा कोई ख्वाब नहीं है !
महफिल में उनके जैसा लाजवाब नहीं है !
किताब और खिताब तो कहीं से ले लीजिए !
बागों में उनके जैसा कोई गुलाब नहीं है !!
Dil Se Usi Ke Ho Jaao
जब किसी और के हो गऐ हो तो मेरे सपनों में भी मत आओ !
जिसके पास गऐ हो ये दूआ है मेरी बस दिलसे उसीके हो जाओ !!
Mohabbat Karne Ki Baat Hoo
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे !
मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है !!
Agar Yaad Nahi Kro Ge To Bhula Bhi Nahi
गुरुर तो नहीं करते पर इतना यकीन जरुर है !
अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं पाओगे !!
Shak Karti Hai Duniya
लाख समझाया तुझे शक करती है दुनिया !
गुजर जाया कर मुस्कुराया ना कर !!
Tum Ab Wo Nahi Rahe
करता नहीं है तुम से शिकायत ये दिल मगर I
कहना ये चाहता है के तुम अब वो नहीं रहे II
Kami Kya Hai Jo Tum Srab Pete Ho
मिलाकर होँठ होँठो से कहा उसने मुझको !
कमी क्या है मेरे होँठो मे जो तुम शराब पीते हो !!
Kale Dhan Ki Trah
दिल छिपा रखी है मुहब्बतें काले धन की तरह !
खुलासा नही करते कहीं हंगामा न हो जाए !!
Mohabbat Ki Gwahi
मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा !
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल! उधर ले जा !!
Bin Tere Ziya Nahi Jata
अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ !
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!
Bewzah Hoti Hai Mohabbat
लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा !
मैं हर बार यही कहता हूँ , बेवजह होती है मोहब्बत !!
Gle Mil Mil Kar Sarminda Kiya
हमने दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िन्दा किया है !
हमने दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिन्दा किया है !!
Kisi Ke Dil Me Hum Bhi Dhadakte Hai
तमन्ना ए इश्क़ तो हमभी रखते है किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं I
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे जिस के लिए हम रोज़ तड़पते है II
Mohabbat Kisse Aur Kab
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता I
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता II
KUCH TUMKO BHI AZIZ HAI
कुछ तुम को भी अजीज है अपने सभी उसुल I
कुछ हम भी इत्तेफाक से जीद के मरीज है II
Agar Mohabbat Na Mile
अगर मोहब्बत उससे न मिले जिससे आप करते हो !
तो मोहब्बत उसे ज़रूर देना जो आपसे प्यार करते हैं !!
Pagal Nhi The Hum
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे !
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता !!
Door Kha Tere Pas Hi Hoon
दूर कहाँ तेरे पास ही तो हुँ मैं देख मेरी शायरीयों में !मौजूद है तु मेरे एहसास बन कर !!
Tumhari Rag Rag Se Waqif Hoon Mai
मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके !
और कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम !!
Mohabbat Bhi Kya Chiz Hai
आँखों मे आ जाते है आँसू फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है !
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो जिस से करते है ! उसीसे छुपानी पड़ती है !!
Wo Kagaj Ka Tukda
ओ कागज का टुकड़ा आज भी फूलो की तरह महकता हैं !
जिस पर कभी उसने लिखा था हमे तुमसे प्यार है !!
Uski Zaroorat
उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन !
थक कर मुस्कुरा देता हूँ मैं जब रो नहीं पाता !!
Unki Mohabbat Ka Silsila
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है ! अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती !!
Gazab Hai Teri Yad
गज़ब है तेरी याद का आना भी मेरे दिल में हमदम !
रफ़्ता रफ़्ता तुजमें शामिल मेरी सांसें हो रही हो जैसे !!
Tumse Alag Kab Hai
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं दिल
की बातें तुम से छुपी कब हैं ! तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रूरत कब है !!
Bhai Tu Peche Baith Baik Mai Chalaaunga
जो दोस्त इतनी ठण्ड में ये कह दे !
भाई तू पीछे बैठ बाइक में चलाऊंगा !
उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना !!
Unko Nahi Thi
उसको नही थी तो नही थी,मगर जो मुझे होने लगी थी !
वो मोहब्बत झूठी नही थी !!
Facebook Friend Request
मेरे सपनो के घर में मेरी सिर्फ तू ही एक दिलरुबा है !
भले ही हजारो Friend_request आ जाए !
लेकिन इस दिल को सिर्फ तू ही accept ✔ है !!
Na Smet Sako Ge Qyqmat Tak
ना समेट सकोगे कयामत तक जिसे तुम !
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मुहब्बत करुँगा मै !!
Mai Nhi Chahta Wo Khelna Chor De
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना !
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे !!
Chal Bhool Ja Use
सौ बार कहा दिल से ,,चल भूल भी जा उसको !
सौ बार कहा दिल ने ,तुम दिल से नहीं कहते !!
Mohabbat Ka Aansu Se Kuch To Rista Hai
मोहब्बत का आँसू से, कुछ तो रिश्ता जरूर है !
कभी ना रोने वाले की भी, इश्क़ में आँख भीग गई !!
Mohabbat Me Mohabbat Se Mohabbat
मोहब्बत मे मोहब्बत से मोहब्बत का दीदार किया !
मैने मोहब्बत से कही ज्यादा तुझे प्यार किया !!
Mohabbat Ki Sahi Pahchan
मोहब्बत की सही पहचान इज्जत है !
जो इज्जत नही कर ! सकता वो कभी सच्चा प्यार नही कर सकता !!
Wo Sakhs Jo Kabhi Hara Nahi
वो शख्स जो कभी हारा ही नहीं किसी जंग में I
मोहब्बत में सर कटवाने को तैयार बैठा है II