जिंदगी हर पल उदास नहीं होती..
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी कभी वह भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती..
जनाब जिंदगी एक रात है,
जिस में न जाने कितने ख्वाब है..
जो मिल गया वो अपना है..
जो टूट गया वो सपना है...
दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं,
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से
आजकल अपने ही रूठ जाते हैं..