और हाथ भरा पड़ा है लकीरों से.
तुमने जाना था और मैंने जाने दिया,
इससे बढ़कर मैं वफ़ा क्या करता.
मैं ज़िंदा हूँ अभी तक,
ये दुःख मुझे मार डालेगा.
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया.
एक भी काम की नहीं है,
और हाथ भरा पड़ा है लकीरों से.
जो दिल के सच्चे होते हैं उनको
ज़िन्दगी अक्सर अकेला कर देती है.
ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता.
ज़िन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना रखना।
इंसान के किरदार की दो ही मंज़िलें हैं,
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना.
वक़्त अगर एक सा होता,
तो इंसान की पहचान कैसे होती.
हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है,
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो.
मुझे नही आती उडती पतंगों सी चालाकियां..
गले मिलकर गला कांटू वो मांझा नही हूँ मैं..
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।
हर पल नया साज है जिंदगी एक नई आवाज है जिंदगी
कितना हंसे, कितना रोए इसका हिसाब है जिंदगी
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे।
मुझे किसी बेहतर " Partner" की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो, जो मेरी "खामोशियो" को समझ सके"
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ
सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो,
सुकून भरी नीद जरुर होती है ।।
मुझे लोगो को पढ़ना नहीं आता,
मगर उनपे ऐतेबार करके
सबक ज़रूर मिल जाता है.