Poetry Tadka

Life Shayari

Life shayari in Hindi, good shayari on life, English shayari on life, my life, my shayari in Hindi, shayari on life, the latest Hindi best life shayari, and photo wallpaper shayari on life. Enjoy the journey of life and read our latest life shayari in Hindi.

Life Depression Sad Shayari

एक भी काम का नहीं है 
और हाथ भरा पड़ा है लकीरों से.

तुमने जाना था और मैंने जाने दिया, 
इससे बढ़कर मैं वफ़ा क्या करता.

मैं ज़िंदा हूँ अभी तक, 
ये दुःख मुझे मार डालेगा.

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया, 
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया.

life depression sad shayari

Alone Life Shayari

एक भी काम की नहीं है, 
और हाथ भरा पड़ा है लकीरों से.

जो दिल के सच्चे होते हैं उनको 
ज़िन्दगी अक्सर अकेला कर देती है.

ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर, 
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता.

ज़िन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी, 
अपने आप में खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना रखना।

Alone life shayari

English Life Shayari

इंसान के किरदार की दो ही मंज़िलें हैं, 
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना.

वक़्त अगर एक सा होता, 
तो इंसान की पहचान कैसे होती.

हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है, 
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो.

मुझे नही आती उडती पतंगों सी चालाकियां..
गले मिलकर गला कांटू वो मांझा नही हूँ मैं..

English life shayari

Best Shayari On Life

बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते, 
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं, 
मिलने की खुशी दें या न दें, 
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।

हर पल नया साज है जिंदगी एक नई आवाज है जिंदगी 
कितना हंसे, कितना रोए इसका हिसाब है जिंदगी

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त 
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।

चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे।

Best shayari on life

Enjoy Life Shayari

मुझे किसी बेहतर " Partner" की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो, जो मेरी "खामोशियो" को समझ सके"

बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते 
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ

सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो, 
सुकून भरी नीद जरुर होती है ।।

मुझे लोगो को पढ़ना नहीं आता,
मगर उनपे ऐतेबार करके
सबक ज़रूर मिल जाता है.

enjoy life shayari