अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।
हर पल नया साज है जिंदगी एक नई आवाज है जिंदगी
कितना हंसे, कितना रोए इसका हिसाब है जिंदगी
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे।