छोटी सी जिंदगी है नफरत कबतक करोगे।
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
खेल है ज़िन्दगी, आँख मिचोली का।
मजबूरियाँ छिपी है, हर काम के पीछे ।
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे ।।
जिन्दगी तो सस्ती है,
बस गुजारने के तरीके महंगे है!