और हाथ भरा पड़ा है लकीरों से.
जो दिल के सच्चे होते हैं उनको
ज़िन्दगी अक्सर अकेला कर देती है.
ए ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता.
ज़िन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना रखना।