कुछ सोच कर कदम ना मोडना
बहुत प्यार करते है हम तुमसे,
इस उम्मीद को तुम कभी ना तोडना।
ना कोई बता पाया है, ना ही कोई बता पायेगा,
मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है, कि गूगल भी शर्मा जाएगा.
कभी सोचा है तुमने कि एक ज़िद्दी सा शख्स
न जाने क्यों तुम्हारे हर हुक्म की तामीर करता है.