Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Naa Karte Tum Koi Wada

ना करते तुम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता !
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा !!

हिन्दी शायरी

Jo Samajh Sake

इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ !
सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ !
जो ना समझ सके, उनके लिये "कौन !
जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ !!

jo samajh sake

Mai Tumhe Yad Kroo

सुख भी मुझे प्यारे है, दुःख भी प्यारे है !
छोड़ू मैं किसे.. प्रभु.. दोनों ही तुम्हारे है !
सुख में तेरा शुक्र करू, दुःख में फ़रियाद करूँ !
जिस हाल में तू रखे मुझे, मैं तुम्हे याद करू !!

Aashiq Tha Mere Andar

आशिक था मेरे अदंर जो कुछ साल पहले गुज़र गया !
अब तो एक शायर सा है जो अज़ीब-अज़ीब बातें करता है !!

Teri Yad Me Aksar

तेरी याद का असर हमने देखा है बेवफा I
जब हम अपने घर का पता अजनबी से पूछा करते थे II