सपनों की मंजिल पास नहीं होती..
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती..
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी कभी वह भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती..
जनाब जिंदगी एक रात है,
जिस में न जाने कितने ख्वाब है..
जो मिल गया वो अपना है..
जो टूट गया वो सपना है...
दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं,
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से
आजकल अपने ही रूठ जाते हैं..
नया दिन है नयी बात करेंगे
कल हार कर सोये थे आज फिर
नयी शुरुआत करेंगे.
जिनमें अकेले चलने का
हुनर होता है.. उनके पीछे ही एक दिन
काफिला होते है..!!
कोई नहीं मरता किसी के बिना वक्त
सबको जीना सिखा देता है !
मन में उतरना, और मन से उतरना
केवल व्यवहार पर निर्भर करता हैं..
हम अपनी नज़र में अच्छे हैं....
सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा हैं!
बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर है
क्योंकि यह एक ही पल में
सारे चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है।
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये.
माँ की लाडली बनना इतना आसान नहीं होता है
हमें अपना नहीं दूसरों का ख्याल रखना पड़ता है
बहुत गुरूर था छत को छत होने पे
एक और मंजिल बानी और छत फर्श बन गया
सबसे कहता है बस तुम्हीं तुम हो,
आइना भी बाला का झूठा है
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता ही दुनिया दोस्ती से चलती है
जब आज़माया तो पता चला
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है
वार देता है वो जान भी मुझ पर,
इस क़दर लाड़ली हूँ मै उसकी.
काश तुम मेरे होते,
या फिर ये लफ्ज़ तेरे होते.
बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.