Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Ek Wo Hai Kya Nahi Kahte

एक वो है ,क्या नही कहते !
एक हम है गिला नही करते !
जान दे देगे सुन कर फरमाया !
मरने वाले कहा नही करते !!

हिन्दी शायरी

Hum To Phoolo Li Trah

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं !
तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं !!

हिन्दी शायरी

Jis Chand Ko

जिस "चाँद" के हजारों हो चाहने वाले दोस्त !
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को !!

हिन्दी शायरी

Dil Ka Apna Alag Dimag Hota Hai

नामुमकिन है इस दिल को समझ पाना !
दिल का अपना अलग ही दिमाग होता है !!

हिन्दी शायरी

Sfar Tumhare Pas

सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था !
मगर यादगार हो गये तुम अब ज़िंदगी भर के लिए !!

हिन्दी शायरी