Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Hum Roothe To Kiske
हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए !
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको !
पर दिल कहाँ से लाये, आप से रूठ जाने के लिए !!
हिन्दी शायरी
Kisi Anjane Chiz Ko Hath Na Lgaao
एक गरीब लड़के को एक चिराग मिला !
उसने उठाया और रगड़ दिया ज़ोरदार धमाका हुआ खुद मर गया !
अलादीन का ज़माना गया, !
लावारीस वस्तुओं से दूर रहो कुछ चीज़े अलादीन की नहीं !
मुज्जाहिदीन की भी हो सकती हैं !!
हिन्दी शायरी
Na Ched Kissa
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है !
मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है !!
हिन्दी शायरी
Aaj Aasman Ke Taro
आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया !
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का !
मैंने मुस्कुराकर कहा तुम लौट आने की बात करते हो !
मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का !!
हिन्दी शायरी
Ye Siyasat
ये सियासत ए इश्क बड़ा बेमिसाल औ बदबख्त है !
वोट की रोटी तो सिकेंगी ही स्वार्थी भूख जबर्दस्त है !!
हिन्दी शायरी