Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Jyada Kuch Nahi Badla

ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढने के साथ !
बचपन कि जिद समझोतों में बदल जाती है !!

हिन्दी शायरी

Bhule Nahi Use

भूले नहीं उसे और भूलेगें भी नहीं !
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह !!

हिन्दी शायरी

Hum Bhi To Bhool Gaae The

वो किसी और की ख़ातिर हमेंभूल गए तो कोई बात नहीं !
हम भी तो भूल गए थे सारा जहां उनकी ख़ातिर !!

हिन्दी शायरी

Mujhe Tumse Baat Nahi Karni

करती है बार बार फोन, वो ये कहने के लिए !
कि जाओ, मुझे तुमसे बात नही करनी !!

हिन्दी शायरी

Nhi Bhool Sakta

वो सीने में अपने, मेरा चेहरा छुपाना !
गले से लगाना, लगाकर हटाना !
वो गालों पर मेरे लबों को छुआना I
वो शरमाकर हथेली से चेहरा छुपाना I
नहीं भूल सकता हूँ, है मेरी ग़ज़ल वो !
वो भोला सा, प्यारा सा चेहरा सयाना !!

हिन्दी शायरी