दुनिया मे सिर्फ आपकी माँ ही है !
जो आपका आधार कार्ड का फ़ोटो देखकर भी बोलेगी !
कितना प्यारा लग रहा है मेरा बेटा !!
रफ्ता रफ्ता उस को भी ये दुनिया रास आ गयी !
मुस्कुरा के वो मिला है रंजीशो के बाद भी !!
ये मेरे दिल की जिद है कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ !
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीँ !!
जो ❤दिल के आईने में हो वहीहै !
प्यार के दिवार के 🏻काबिल तो हर तस्वीर होतीहै !!