Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Din Beet Jate Hai Yade Ban Kar

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर !
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर !
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे !
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर !!

din beet jate hai yade ban kar

Kitna Pyara Lag Rha Hai

दुनिया मे सिर्फ आपकी माँ ही है !
जो आपका आधार कार्ड का फ़ोटो देखकर भी बोलेगी !
कितना प्यारा लग रहा है मेरा बेटा !!

Ye Duniya Raas Aagi

रफ्ता रफ्ता उस को भी ये दुनिया रास आ गयी !
मुस्कुरा के वो मिला है रंजीशो के बाद भी !!

Ye Mere Dil Ki Zid Hai

ये मेरे दिल की जिद है कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ !
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीँ !!

Dewar Ke Kabil Har Tasvir Hoti Hai

जो ❤दिल के आईने में हो वहीहै !
प्यार के दिवार के 🏻काबिल तो हर तस्वीर होतीहै !!