Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Gumrah On Poetrytadka

मुझ से ज़्यादा इस महफ़िल में बेइमान नहीं कोई !
हर मिलने वाले को अपनी मुस्कराहट से गुमराह किया है मैने !!

हिन्दी शायरी

Reshte Nibhana Har Kisi

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही !
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिये !!

हिन्दी शायरी

Narazgi Ka Ye Andaz Achcha Hai

वो रूठा है मुझसे, मगर उसे ख्याल मेरे हर पल का है!
इश्क में उसकी नाराज़गी का, ये अंदाज़ अच्छा !!

हिन्दी शायरी

Tumhara Naam Duaa Rakh Diya

माँगना भूल न जाऊँ तुम्हें हर नमाज़ के बाद !
इसलिये मैंने तुम्हारा नाम ‘दुआ’ रख दिया !!

हिन्दी शायरी

Ye Buzrugo Ki Duaaao Ka Asar Lagta Hai

जो इक बीज था वो आज शज़र लगता है !
नई खुश्बू से महकता हुआ घर लगता है !
मेरे दामन में जमाने की सारी खुशियाँ हैं !
ये बुजुर्गों की दुआओं का असर लगता है !!

हिन्दी शायरी