Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Aankh Utha Kar Bhi Naa Dekhoo

आँख उठाकर भी न देखूँ ,जिससे मेरा दिल न मिले !
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नही !!

हिन्दी शायरी

Chup Rahna Bhi

चुप रहना भी एक तहज़ीब है संस्कारो की !
लेकिन कुछ लोग हमे बेजुबां समझते हैं !!

हिन्दी शायरी

Rahe Mohabbat

राह ए मोहब्बत के इस मोड़ पर ना छोड़ जाओ हमे !
हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये !!

हिन्दी शायरी

Kahne Ko To Akela Hoon

कहने को मैं अकेला हूं,पर हम चार है !
एक मैं, मेरी परछाई, मेरी तन्हाई और उसका एहसास !!

हिन्दी शायरी

Mai Beiman Nahi

तुमको चुन लिया हैं जिंदगी भर के लिए मैने !
मैं बेईमान नही जो रोज रोज ईमान बदलु !!

हिन्दी शायरी