Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Gulabo Se Mohabbat Hai Jinhe
गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो !
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!
Pyar Ke Smundar Me Doob Jana Chahta Hoo
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है !
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है !
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है !
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है !!
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है !
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है !
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है !!
Aankh Khuli
आँख खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम !
उसको भी खो दिया जिसको पाया था ख्वाब में !!
उसको भी खो दिया जिसको पाया था ख्वाब में !!
Aap Ki Har Khusi Ka Khayal Rakhe
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे !
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे !
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब !
आपकी हर एक ख़ुशी का ख्याल रखे !!
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे !
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब !
आपकी हर एक ख़ुशी का ख्याल रखे !!
Usi Ka Kaam Tha
सजा पे छोड़ दिया , जज़ा पे छोड़ दिया !
हर एक काम को हमने खुद पे छोड़ दिया !
वो हमे याद रखे या फिर भुला दे !
उसी का काम था उसी की रज़ा पे छोड़ दिया !!
हर एक काम को हमने खुद पे छोड़ दिया !
वो हमे याद रखे या फिर भुला दे !
उसी का काम था उसी की रज़ा पे छोड़ दिया !!