Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Gulabo Se Mohabbat Hai Jinhe

गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो !
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!

Pyar Ke Smundar Me Doob Jana Chahta Hoo

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है !
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है !
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है !
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है !!

Aankh Khuli

आँख खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम !
उसको भी खो दिया जिसको पाया था ख्वाब में !!

Aap Ki Har Khusi Ka Khayal Rakhe

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे !
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे !
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब !
आपकी हर एक ख़ुशी का ख्याल रखे !!

Usi Ka Kaam Tha

सजा पे छोड़ दिया , जज़ा पे छोड़ दिया !
हर एक काम को हमने खुद पे छोड़ दिया !
वो हमे याद रखे या फिर भुला दे !
उसी का काम था उसी की रज़ा पे छोड़ दिया !!