Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Mai Khudkhushi Kar Loo

ज़िन्दगी ये चाहती हैं कि मैं ख़ुदकुशी कर लूँ !
और मै इस इन्तज़ार मैं हैं कि कोई हादसा हो जाये !!

Bas Tumhe Pane Ki

बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही !
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!

Mard Aourat

मर्द और औरत के बीच का रिश्ता इतना उलझा हुआ क्यो है !
क्योंकि मर्द ने औरत के साथ सिर्फ सोना सीखा है जागना नही !!

Duniya Me Sirf Do Log

दुनिया में सिर्फ दो ही लोग आपकी भलाई चाहते हैं !
एक माँऔर दूसरे वो लोग जो चिल्ला के बताते हैं !
भईया, बाइक का स्टैंड ऊपर कर लो !!

Zindagi Ke Tzurbe

तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर !
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है !!