Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Mai Khudkhushi Kar Loo
ज़िन्दगी ये चाहती हैं कि मैं ख़ुदकुशी कर लूँ !
और मै इस इन्तज़ार मैं हैं कि कोई हादसा हो जाये !!
और मै इस इन्तज़ार मैं हैं कि कोई हादसा हो जाये !!
Bas Tumhe Pane Ki
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही !
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!
Mard Aourat
मर्द और औरत के बीच का रिश्ता इतना उलझा हुआ क्यो है !
क्योंकि मर्द ने औरत के साथ सिर्फ सोना सीखा है जागना नही !!
क्योंकि मर्द ने औरत के साथ सिर्फ सोना सीखा है जागना नही !!
Duniya Me Sirf Do Log
दुनिया में सिर्फ दो ही लोग आपकी भलाई चाहते हैं !
एक माँऔर दूसरे वो लोग जो चिल्ला के बताते हैं !
भईया, बाइक का स्टैंड ऊपर कर लो !!
एक माँऔर दूसरे वो लोग जो चिल्ला के बताते हैं !
भईया, बाइक का स्टैंड ऊपर कर लो !!
Zindagi Ke Tzurbe
तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर !
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है !!
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है !!