Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Gustakhi
जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है !!
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है !!
Mai Ye Nahi Khata
मै यह नहीं कहता कि मेरी खबर पूछो तुम !
खुद किस हाल में हो बस इतना बता दिया करो !!
खुद किस हाल में हो बस इतना बता दिया करो !!
Baat Kahne Ka
बात कहने का अगर सही ढंग नहीं होगा !
महफिल में उस बात का रंग नहीं होगा !
देखकर मुंह फेरने लगेगें हमारे अपने !
हमारी बात पर किसी का संग नहीं होगा !!
महफिल में उस बात का रंग नहीं होगा !
देखकर मुंह फेरने लगेगें हमारे अपने !
हमारी बात पर किसी का संग नहीं होगा !!
Usne Bhi Zaroor Khoya Hoga
मुझको रुलाकर दिल उसका भी रोया होगा !
चेहरे को आँसूओ से धोया होगा !
कुछ ना किया हमने पयार मे हासिल !
तो कुछ ना कुछ उसने भी जरुर खोया होगा !!
चेहरे को आँसूओ से धोया होगा !
कुछ ना किया हमने पयार मे हासिल !
तो कुछ ना कुछ उसने भी जरुर खोया होगा !!
Mahfil Me Bato Ka Ek Dour Chala Do
महफिल में बातों का इक दौर चला दो !
मेरे और अपने प्यार का शोर चला दो !
जो सोचते हैं हम और तुम एक नहीं हैं !
अपनी चाहत को तुम उन्हें और बता दो !!
मेरे और अपने प्यार का शोर चला दो !
जो सोचते हैं हम और तुम एक नहीं हैं !
अपनी चाहत को तुम उन्हें और बता दो !!