Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Kahte Hai Ki Mar Jate Hai

कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में !
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में !!

Muqaddar Ki Baat Hai

तु मिले ना मिले ये मुक़द्दर की बात है !
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर !!

Mnana Tere Baski Baat Naa Hogi

महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से !
याद रखना अगर हम बदल गये तो !
मनाना तेरे बस की बात ना होगी !!

Mana Ki Us Sakhs

माना कि उस शख्स में, बहुत-से ऐब हैं मगर !
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!

Bhut Se Aeb Hai Mgar

माना कि उस शख्स में, बहुत-से ऐब हैं मगर !
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!