Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Kahte Hai Ki Mar Jate Hai
कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में !
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में !!
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में !!
Muqaddar Ki Baat Hai
तु मिले ना मिले ये मुक़द्दर की बात है !
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर !!
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर !!
Mnana Tere Baski Baat Naa Hogi
महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से !
याद रखना अगर हम बदल गये तो !
मनाना तेरे बस की बात ना होगी !!
याद रखना अगर हम बदल गये तो !
मनाना तेरे बस की बात ना होगी !!
Mana Ki Us Sakhs
माना कि उस शख्स में, बहुत-से ऐब हैं मगर !
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!
Bhut Se Aeb Hai Mgar
माना कि उस शख्स में, बहुत-से ऐब हैं मगर !
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!
मेरे दिल ने भी उसको, यूँ ही तो चाहा नहीं होगा !!