Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Badal Simatke Chad Ke Baho Me Aagya

एहसासे इश्क़ ग़म की पनाहों में आ गया !
बादल सिमट के चाँद की बाहों में आ गया !
इज़हारे इश्क़ मेंने किसी से नहीं किया !
और बेसबब जहां की निगाहों में आ गया !!

Bas Chupchap Bikhar Jaya Karte Hai

जो नजर से गुजर जाया करते हैं !
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

Kabhi Humse Bhi To Pal

कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो !
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते फिरो हमे !!

Mujhe Fursat Nahi Tumse

अज़ब शिकवा सा रहता है तुम्हे मुझसे मुझे तुमसे !
तुम्हे उल्फ़त नहीं मुझसे , मुझे फुरसत नहीं तुमसे

Rhe Slamat Zindagi Unki

रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी !
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !
ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे !
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं !!