Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Badal Simatke Chad Ke Baho Me Aagya
एहसासे इश्क़ ग़म की पनाहों में आ गया !
बादल सिमट के चाँद की बाहों में आ गया !
इज़हारे इश्क़ मेंने किसी से नहीं किया !
और बेसबब जहां की निगाहों में आ गया !!
बादल सिमट के चाँद की बाहों में आ गया !
इज़हारे इश्क़ मेंने किसी से नहीं किया !
और बेसबब जहां की निगाहों में आ गया !!
Bas Chupchap Bikhar Jaya Karte Hai
जो नजर से गुजर जाया करते हैं !
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!
Kabhi Humse Bhi To Pal
कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो !
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते फिरो हमे !!
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते फिरो हमे !!
Mujhe Fursat Nahi Tumse
अज़ब शिकवा सा रहता है तुम्हे मुझसे मुझे तुमसे !
तुम्हे उल्फ़त नहीं मुझसे , मुझे फुरसत नहीं तुमसे
तुम्हे उल्फ़त नहीं मुझसे , मुझे फुरसत नहीं तुमसे
Rhe Slamat Zindagi Unki
रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी !
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !
ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे !
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं !!
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !
ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे !
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं !!