Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Pyar Kro To Dhokha Mat Dena

प्यार करो तो धोखा मत देना.प्यार को आँसू का तोहफा मत देना !
दिल से रोये कोई तुम्हे याद कर के.ऐसा किसी को मौका मत देना !!

Koi Yaad Nahi Karta

दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता !
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता !
अरे… मरने की बात तो दूर रही !
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता !!

Zindagi Bhar Yaad Aate Hai

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं पलकों पर आँसु छोड जाते हैं !
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं !!

Koi Wazah Hogi

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!

Mera Mizaz

मेरे मिज़ाज को समझने के लिये बस इतना ही काफी है !
मैं‬ उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये !!