Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Pyar Kro To Dhokha Mat Dena
प्यार करो तो धोखा मत देना.प्यार को आँसू का तोहफा मत देना !
दिल से रोये कोई तुम्हे याद कर के.ऐसा किसी को मौका मत देना !!
दिल से रोये कोई तुम्हे याद कर के.ऐसा किसी को मौका मत देना !!
Koi Yaad Nahi Karta
दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता !
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता !
अरे… मरने की बात तो दूर रही !
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता !!
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता !
अरे… मरने की बात तो दूर रही !
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता !!
Zindagi Bhar Yaad Aate Hai
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं पलकों पर आँसु छोड जाते हैं !
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं !!
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं !!
Koi Wazah Hogi
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!
Mera Mizaz
मेरे मिज़ाज को समझने के लिये बस इतना ही काफी है !
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये !!
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये !!