Birthday Status
Pareem Rog Ho Gya
तुम जो मिली ये भी क्या संयोग हो गया है !
मेरे दिल की धड़कनो का भी कुछ योग हो गया है !
कैसे बताऊँ कि हालात मेरे कैसे हैं !
ऐसा लगता है प्रेम रोग हो गया है !!
मेरे दिल की धड़कनो का भी कुछ योग हो गया है !
कैसे बताऊँ कि हालात मेरे कैसे हैं !
ऐसा लगता है प्रेम रोग हो गया है !!
Wo Manzil Hi Badnshib Thi
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी !
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे !!
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे !!
Qbool Kro Mujhe
कबूल करो मुझे, बिना आजमाए हुए !
कि.. हीरा परखे बगैर भी, हीरा ही होता है !!
कि.. हीरा परखे बगैर भी, हीरा ही होता है !!
Zazbaat Apne Ho To Zazbaat Hai
इंसानों की इस दुनिया में,बस यही तो इक रोना है !
जज़्बात अपने हों तो ही जज़्बात हैं दूजों के हों तो खिलौना हैं !!
जज़्बात अपने हों तो ही जज़्बात हैं दूजों के हों तो खिलौना हैं !!
Khubsurti Se Dhokha
खूबसुरती से धोखा न खाइये जनाब !
तलवार कितनी भी खूबसुरत कयों न हो मांगती तो खून ही है !!
तलवार कितनी भी खूबसुरत कयों न हो मांगती तो खून ही है !!