Poetry Tadka

Birthday Status

Pareem Rog Ho Gya

तुम जो मिली ये भी क्या संयोग हो गया है !
मेरे दिल की धड़कनो का भी कुछ योग हो गया है !
कैसे बताऊँ कि हालात मेरे कैसे हैं !
ऐसा लगता है प्रेम रोग हो गया है !!

Wo Manzil Hi Badnshib Thi

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी !
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे !!

Qbool Kro Mujhe

कबूल करो मुझे, बिना आजमाए हुए !
कि.. हीरा परखे बगैर भी, हीरा ही होता है !!

Zazbaat Apne Ho To Zazbaat Hai

इंसानों की इस दुनिया में,बस यही तो इक रोना है !
जज़्बात अपने हों तो ही जज़्बात हैं दूजों के हों तो खिलौना हैं !!

Khubsurti Se Dhokha

खूबसुरती से धोखा न खाइये जनाब !
तलवार कितनी भी खूबसुरत कयों न हो मांगती तो खून ही है !!