Poetry Tadka

Birthday Status

Didar Ki Tlab Ho To Nazre

दीदार की 'तलब' हो तो...नज़रे जमाये रखना !
क्यूंकि,'नकाब' हो या 'नसीब' सरकता जरुर है !!

Yun To Glat Nahi Hote

यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के !
लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है II

Mohabbat Azib Bnai Hai Tune

मुहब्बत भी अजीब बनाई है तूने ए खुदा !
तेरे ही दर पे, तेरे ही बन्दे रोते है किसी और के लिए !!

Wo Ishq Bankar Mere Aankho Me

वो ओझल मेरी निगाहों से कहां रहता है !
वो अश्क बनकर मेरी आंखों में रवां रहता है !
मेरे आंगन में मेले का समां रहता है !!

Ek Jaan Hi Hai

एक जान ही है जो तुझे दी नहीं !
मेरी रूह रूह पे तो तेरा नाम लिख दिया है !!