Poetry Tadka

Birthday Status

Bas Ye Yaad Rakhna

जब टूटने लगे ‪‎हौंसला‬ तो बस ये याद रखना !
बिना ‪‎मेहनत‬ के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते !
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही ‪‎मंजिल‬ अपनी दोस्तों !
क्योंकि जुगनू कभी ‪रोशनी‬ के मोहताज़ नहीं होते !!

Aakhri Sans Tak Tujhe Pyar Kroo

इजहार-ए-महोब्बत करने के लिए तुमसे
मैं कैसे कोई तारीख तय कर इंतजार करू !
बेइन्तहा महोब्बत है तुमसे, ख्वाहिश
इतनी ही तुम्हे आखरी साँस तक प्यार करू !!

Meri Mobabbat Mere Dil Ki Galatfahmi Thi

मेरी मुहब्बत मेरे दिल की गफलत थी !
मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा !
आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है !
तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा !!

Koi Pyar Me Zindagi De Jata Hai

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है !
बीता हुआ पल यादें दे जाता है !
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं !
कोई जिन्दगी मे प्यार तो
कोई प्यार मे जिन्दगी दे जाता हैं !!

Hum Jab Din Ki Suaat Karte Hai

हम जब दिन की शुरुआत करते है !
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है !
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है !
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है !!