Poetry Tadka

Birthday Status

Kabhi Soncha Nahi Tha

कभी सोचा नही था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी !
जो परेशांन देख कर अक्सर कहती थी..."मैं हूँ ना !!

Mera Nahi Huaa

मेरी ख्वाहिशें तो आसमान पर जाने की थी !
पर मेरा चाँद तो धरती पर होकर भी मेरा नही हुआ !!

Kya Nashib Ne Kaha Tha

क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को !
क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो !!

Kitna Bebas Hai Insaan

कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे !
हर सपना टूट जाता है हक़ीकत के आगे !
जिस ने भी दुनिया मे झुकना नही सीखा !
वो भी झुक जाता है प्यार के आगे !!

Gulab Hmare Liae

बडे चुपके से भेजा था उन्हाेने गुलाब हमारे लिये !
पर कमबख्त खुशबु ने सारे शहर में हंगामा मचा दिया !!