Birthday Status
Tum Kha Waqif Ho
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो !
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो !!
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो !!
Diwano Ka Mousam Jane Wala Hai
शहर में बिखरी हुई है ज़ख्म ए दिल की खुशबु !
ऐसा लगता है दीवानों का मौसम जाने वाला है !!
ऐसा लगता है दीवानों का मौसम जाने वाला है !!
Jate Jate Ek Ahsaan Karte Jaao
जाते जाते एक एहसान करते जाओ !
जुदाई से क्यो थोड़ा थोड़ा मारते हो !
कत्ल सरेआम करते जाओ !!
जुदाई से क्यो थोड़ा थोड़ा मारते हो !
कत्ल सरेआम करते जाओ !!
Rooth Kar Waqt Gwane Ki Zaroorat Kya Hai
गैर को दर्द बताने की जरुरत क्या है !
अपने झगड़े में जमाने की जरुरत क्या है !
जिंदगी युं ही बहुत कम है मुहब्बत के लिए !
रुठ कर वक्त गंवाने की जरुरत क्या है !!
अपने झगड़े में जमाने की जरुरत क्या है !
जिंदगी युं ही बहुत कम है मुहब्बत के लिए !
रुठ कर वक्त गंवाने की जरुरत क्या है !!
Humko Ye Btana Nahi Aata
ना रूठना तुम हमसे कभी कि !
हमें तो मनाना भी नहीं आता !
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में !
हमको ये बताना भी नहीं आता !!
हमें तो मनाना भी नहीं आता !
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में !
हमको ये बताना भी नहीं आता !!