Poetry Tadka

Birthday Status

Tum Kha Waqif Ho

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो !
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो !!

Diwano Ka Mousam Jane Wala Hai

शहर में बिखरी हुई है ज़ख्म ए दिल की खुशबु !
ऐसा लगता है दीवानों का मौसम जाने वाला है !!

Jate Jate Ek Ahsaan Karte Jaao

जाते जाते एक एहसान करते जाओ !
जुदाई से क्यो थोड़ा थोड़ा मारते हो !
कत्ल सरेआम करते जाओ !!

Rooth Kar Waqt Gwane Ki Zaroorat Kya Hai

गैर को दर्द बताने की जरुरत क्या है !
अपने झगड़े में जमाने की जरुरत क्या है !
जिंदगी युं ही बहुत कम है मुहब्बत के लिए !
रुठ कर वक्त गंवाने की जरुरत क्या है !!

Humko Ye Btana Nahi Aata

ना रूठना तुम हमसे कभी कि !
हमें तो मनाना भी नहीं आता !
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में !
हमको ये बताना भी नहीं आता !!