Birthday Status
Bura Nahi Chaha
इस दिल ने कभी किसीका बुरा नहीं चाहा !
ये बात और है मुझे ये साबित करना नहीं आया !!
ये बात और है मुझे ये साबित करना नहीं आया !!
Tasveer Me Har Koi Mushkurata Hai
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये !
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है !!
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है !!
Tumhari Tarah
ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली !
जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उडने लगी !!
जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उडने लगी !!
Azib Phitrat Hai Smundar Ki
हथेली पर रखकर, नसीब अपना !
क्यूँ हर शख्स, मुकद्दर ढूँढ़ता है !
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की !
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता है !!
क्यूँ हर शख्स, मुकद्दर ढूँढ़ता है !
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की !
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता है !!
Waqt Aur Samajh
वक़्त और समझ दोनों एक साथ
खुश किस्समत लोगो को ही मिलती है !
क्योंकि अकसर वक़्त पे समझ नही होती
और समझ आने तक वक़्त नही रहता है !!
खुश किस्समत लोगो को ही मिलती है !
क्योंकि अकसर वक़्त पे समझ नही होती
और समझ आने तक वक़्त नही रहता है !!