Best Shayari
Har Kisi Ka Dil Me Arman Hota Hai
हर किसी का दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
Apno Ko Mnana Hai Zra Deer Lgegi
तुम होते कोइ दुश्मन तो बात ही क्या थी !
अपनो को मनाना है, जरा देर लगेंगी.!!
अपनो को मनाना है, जरा देर लगेंगी.!!
Tanhaeyo Ki Nagri
बज्म ए यारां से अब दिल उठ सा गया है "साहील I
चल फिर से तन्हाइयों की नगरी आबाद करते है II
चल फिर से तन्हाइयों की नगरी आबाद करते है II
Barso Ki Chahat Ko
कैसे भुलायेगा वो मेरी बरसो की चाहत को !
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती !!
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती !!
Hum Wo Khudgarz Hai
वो तो युं ही तुम से मोहब्बत सी हो गयी होंगी !
वर्ना हम वो खुदगर्ज है, के खुद की भी तमन्ना नहीं करते !!
वर्ना हम वो खुदगर्ज है, के खुद की भी तमन्ना नहीं करते !!