Poetry Tadka

Best Shayari

Har Kisi Ka Dil Me Arman Hota Hai

हर किसी का दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!

Apno Ko Mnana Hai Zra Deer Lgegi

तुम होते कोइ दुश्मन तो बात ही क्या थी !
अपनो को मनाना है, जरा देर लगेंगी.!!

Tanhaeyo Ki Nagri

बज्म ए यारां से अब दिल उठ सा गया है "साहील I
चल फिर से तन्हाइयों की नगरी आबाद करते है II

Barso Ki Chahat Ko

कैसे भुलायेगा वो मेरी बरसो की चाहत को !
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती !!

Hum Wo Khudgarz Hai

वो तो युं ही तुम से मोहब्बत सी हो गयी होंगी !
वर्ना हम वो खुदगर्ज है, के खुद की भी तमन्ना नहीं करते !!