Best Shayari
Khud Se Hi Mai Rooth Jata Hoon
अक्सर बैठे -बैठे खुद से ही मैं रूठ जाता हूँ !
एक तेरे ना होने के ख्याल से मैं टूट जाता हूँ !!
एक तेरे ना होने के ख्याल से मैं टूट जाता हूँ !!
Dil Todna Aajtak Nhi Aaya Mujhe
दिल तोड़ना आज तक नहीँ आया मुझे !
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है !!
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है !!
Ziddi Prinda
इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है !
उम्मीदों से ही घायल है.उम्मीदों पर ही जिंदा है !!
उम्मीदों से ही घायल है.उम्मीदों पर ही जिंदा है !!
Chalo Mana Ki Hme Pyar Ka Izhar Karna
चलो माना की हमे प्यार का इजहार करना नहीं आता !
जज्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नही !!
जज्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नही !!
Ulfat Ka Aksar Yhi Dastoor Hota Hai
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!