Best Shayari
Thodi Si Jo Pili Hai
हंगामा है क्यूँ बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है !
डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है.!!
डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है.!!
Yarab Mujhe Mahfooz Rakh
यारब, मुझे महफ़ूज़ रख उस बुत के सितम से !
मैं उस की इनायत का तलबगार नहीं हूँ.!!
मैं उस की इनायत का तलबगार नहीं हूँ.!!
Dil Ko Sabhalne Nhi Dete
ख़ातिर से तेरी याद को टलने नहीं देते !
सच है कि हमीं दिल को संभलने नहीं देते !!
सच है कि हमीं दिल को संभलने नहीं देते !!
Dil Wo Hai
दिल वो है कि फ़रियाद से लबरेज़ है हर वक़्त !
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते !!
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते !!
Khuda Ka Shukr Hai
बाद मरने के मिली जन्नत ख़ुदा का शुक्र है !
मुझको दफ़नाया रफ़ीक़ों * ने गली में यार की !!
मुझको दफ़नाया रफ़ीक़ों * ने गली में यार की !!