Poetry Tadka

Best Shayari

Teri Dhadkan Kha Hai

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है !
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है !
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत !
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!

Bekar Mat Smajhna

जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योँ !
कि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है !!

Tu Waqt Guzarna Chahti Thi

शायद तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था !
तू वक्त गुजारना चाहती थी और मै जिन्दगी !! tu waqt guzarna chahti thi

Humne Mohabbat Ke Nshe Me

हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर उसे खुदा बना डाला !
होश तब आया जब उस ने कहा कि खुदा किसी एक का नहीं होता !!

Tute Huae Rishte

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते !
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है !!