Poetry Tadka

Best Shayari

Zina Sikha Diya Aapne

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने !
आँखों को इक चाँद दिखा दिया अपने !
हमे ज़िंदगी तो दी किसी और ने !
पर प्यार इतना देकर जीना सीखा दिया अपने !!

zina sikha diya aapne

Ishq To Kiya Tha Bade Shouk Se

हर वक़्त तेरी यादें तडपाती हैं मुझे !
आखिर इतना क्यों ये सताती है मुझे !
इश्क तो किया था तूने भी बड़े शौंक से !
अब क्यों नहीं यह एहसास दिलाती है तुझे !!

Dil Me Hme Zagah Di Hai

जीने की उसने हमे नई अदा दी है !
खुश रहने की उसने दुआ दी है !
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना !
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है !!

Dilo Me Barkrar Rahte Hai

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है !
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है !
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं !
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं !!

Koi Baat Nahi

चलें गये तुम हमें छोड़कर कोई बात नहीं !
कमसे कम अपनी यादें तो साथ लेकर जाते !
यादें कयूं छोड़ गयें हमको उम्रभर तडपाने के लिए !! koi baat nahi