Poetry Tadka

Best Shayari

Mai To Sirf Hoon

यूँ ना बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से !!

Dil Me Uske Liae

जिन्दगी तो है पर कुछ खास नहीं !
होठो पे उनका नाम तो है पर उन्हें एहसास नहीं !
दिल में उनके लिए प्यार तो है पर उन्हें पता नहीं !
अपना बनाना चाहते हैं पर अब उन्हें !
अपना बनाने की उम्मीद भी हमारे पास नही !!

Fsana Kya Hai

खामोशियों से आगे फसाना क्या है !
रुसवाईयों से आगे अफसाना क्या है !
तन्हाईयों से आगे कोई तराना क्या है !
आप नहीं साथ तो जमाना क्या है !!

Har Koi Dil Ka Mehman Nahi Hota

हर किसीका दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!

Mohabbat Thukrane Me

दो पल नहीं लगता किसी की मोहब्बत ठुकराने में !
और सदियाँ बीत जाती हैकिसी की मोहब्बत पाने में !!