Best Shayari
Mai To Sirf Hoon
यूँ ना बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से !!
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से !!
Dil Me Uske Liae
जिन्दगी तो है पर कुछ खास नहीं !
होठो पे उनका नाम तो है पर उन्हें एहसास नहीं !
दिल में उनके लिए प्यार तो है पर उन्हें पता नहीं !
अपना बनाना चाहते हैं पर अब उन्हें !
अपना बनाने की उम्मीद भी हमारे पास नही !!
होठो पे उनका नाम तो है पर उन्हें एहसास नहीं !
दिल में उनके लिए प्यार तो है पर उन्हें पता नहीं !
अपना बनाना चाहते हैं पर अब उन्हें !
अपना बनाने की उम्मीद भी हमारे पास नही !!
Fsana Kya Hai
खामोशियों से आगे फसाना क्या है !
रुसवाईयों से आगे अफसाना क्या है !
तन्हाईयों से आगे कोई तराना क्या है !
आप नहीं साथ तो जमाना क्या है !!
रुसवाईयों से आगे अफसाना क्या है !
तन्हाईयों से आगे कोई तराना क्या है !
आप नहीं साथ तो जमाना क्या है !!
Har Koi Dil Ka Mehman Nahi Hota
हर किसीका दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
Mohabbat Thukrane Me
दो पल नहीं लगता किसी की मोहब्बत ठुकराने में !
और सदियाँ बीत जाती हैकिसी की मोहब्बत पाने में !!
और सदियाँ बीत जाती हैकिसी की मोहब्बत पाने में !!