Poetry Tadka

Best Shayari

Pta Nahi

पता नही लबो से लब केसे मिला लेते है लोग !
हमारी उनसे नजरे भी मिल जाये तो होश नहीरहता !!

Sabko Chod Jaaenge

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे !
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे !
जितना जी चाहे सतालो यारो !
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे !!

Har Ek Nishani

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी !
चाहे वो दिल का दर्द हो या...आँखों का पानी !!

Yaad Tumhari

मसरूफियत में आती है बेहद याद तुम्हारी !
और फुरसत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती !!

Ek Aur Mout Hoti Hai

मौत से पहले भी एक और मौत होती है !
देखो जरा तुम किसी अपने से जुदा होकर !!