Best Shayari
Pta Nahi
पता नही लबो से लब केसे मिला लेते है लोग !
हमारी उनसे नजरे भी मिल जाये तो होश नहीरहता !!
हमारी उनसे नजरे भी मिल जाये तो होश नहीरहता !!
Sabko Chod Jaaenge
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे !
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे !
जितना जी चाहे सतालो यारो !
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे !!
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे !
जितना जी चाहे सतालो यारो !
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे !!
Har Ek Nishani
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी !
चाहे वो दिल का दर्द हो या...आँखों का पानी !!
चाहे वो दिल का दर्द हो या...आँखों का पानी !!
Yaad Tumhari
मसरूफियत में आती है बेहद याद तुम्हारी !
और फुरसत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती !!
और फुरसत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती !!
Ek Aur Mout Hoti Hai
मौत से पहले भी एक और मौत होती है !
देखो जरा तुम किसी अपने से जुदा होकर !!
देखो जरा तुम किसी अपने से जुदा होकर !!