Poetry Tadka

Best Shayari

Mere Dil Me Sjane Kawada Kro

खुशबु की तरह मेरी हर साँस मैं
प्यार अपना बसने का वादा करो !
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !!

Aap Chahe Rho Nazro Se Door

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो !
मंजिल को पाने की कसक रहने दो !
आप चाहे रहो नज़रों से दूर !
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो !!

Do Premi Ke Pyar Se Zal Rhe Hai Log

दो प्रेमी के प्यार से लोग जल रहे हहै लोग !
अजीब अजीब बाते कर रहे है लोग !
जब कभी चाँद और सूरज का मिलन हो रहा है !
तो उसे भी ग्रहण कह रहे है लोग !!

Har Ek Manzar Guzar Jata Hai

हर पल एक मंज़र गुज़र जाता हेै !
जब अपना कोई बेगाना बन जाता है !
यू तो शीशे टूटने की बहोत आवाज़ आती है !
पर कभी आवाज़ के बिना बहोत कुछ टूट जाता हैे !!

Pyar Ko Ek Naam Deden

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें !
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें !
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम !
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !!

pyar ko ek naam deden